11 साल की बच्ची के साथ सरेराह छेड़छाड़: छोटी बहन को स्कूल लेने जा रही 8वीं की छात्रा को ऑटो में बैठाने की कोशिश, बच्ची के शोर मचाने पर छोड़कर भागा

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- The 8th Student Going To School To Pick Up The Younger Sister Was Put In The Auto, Leaving The Girl On The Noise And Ran Away
भोपाल22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

रातीबड़ इलाके में छोटी बहन को स्कूल से लेने जा रही 11 साल की बच्ची के साथ लोडिंग आटो चालक ने सरेराह छेड़छाड़ कर दी। आरोपी ने बच्ची का हाथ पकड़कर आटो में बैठाने का प्रयास किया। इसी बीच बच्ची ने शोर मचा दिया। आरोपी उसे आटो से उतारकर भाग निकला। घटना के समय आटो में ड्राइवर के अलावा एक अन्य आरोपी था। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
पुलिस के मुताबिक इलाके में रहने वाली 11 साल की बच्ची 8वीं में पढ़ती है। उसकी छोटी बहन निजी स्कूल में पढ़ती है। शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे बच्ची अपनी छोटी बहन को स्कूल से लाने के लिए साइकिल से जा रही थी। राजा ढावा के पास वह पहुंची ही थी कि पीछे से आए लोडिंग आटो सवार ने बच्ची को रोककर अपनी आटो में बैठाने का प्रयास किया। इसके साथ ही आरोपियों ने उसके साथ छेड़छाड़ कर दी। आरोपी आटो आगे बढ़ाता तभी बच्ची ने शोर मचा दिया। इस पर आरोपी उसे छोड़कर भाग गए। रातीबड़ पुलिस का कहना कि बच्ची को आरोपी ने जब आटो में बैठाया उसी समय डायल 100 मौके से गुजर रही थी। डायल-100 को देखकर आरोपी बच्ची को छोड़कर भाग निकले।
चार-पांच दिन से पीछा कर रहे आरोपी
एडिशनल डीसीपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि आरोपी चार-पांच दिन से बच्ची का पीछा करते रहे हैं। शुक्रवार को आरोपियों ने सड़क किनारे अपनी गाड़ी खड़ी। इसके बाद बच्ची को रोका। बच्ची जैसे ही रूकी आरोपी उसका हाथ पकड़कर गाड़ी में बैठाने लगे। तभी घटना स्थल के पास से गुजर रही एफआरवी को देखकर आरोपी भाग निकले।
निजी स्कूल की बस में बच्ची से हो चुका रेप
हालही में निजी स्कूल की बस में तीन साल की मासूम बच्ची के साथ रेप की घटना हुई थी। अभी वह मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब रातीबड़ इलाके में बच्ची के साथ सरेराह छेड़छाड़ की घटना के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। बच्ची के रेप के बाद पुलिस ने वाहन चालकों का वेरीफिकेशन तमाम दावे किए थे। लेकिन महिला अपराधों पर कोई सुधार नहीं आया।
Source link