Chhattisgarh

गढ़ कलेवा में शौचालय तक पहुंचने में बाधा बना खंडहर भवन, आगंतुकों को हो रही परेशानी

कटघोरा,08 नवम्बर 2025। नगर का प्रसिद्ध गढ़ कलेवा जहां प्रतिदिन सैकड़ों लोग पारंपरिक स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लेने पहुंचते हैं, वहां स्वच्छता व्यवस्था के लिए बनाए गए शौचालय तक पहुंचने में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

पिछले चार वर्षों से संचालित हो रहा गढ़ कलेवा, नगर का प्रमुख सांस्कृतिक और सामाजिक स्थल बन चुका है। इसका संचालन श्रिया महिला स्वसहायता समूह द्वारा किया जा रहा है। यहां स्थानीय लोगों के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग आते हैं।

लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा डीएमएफ फंड (जिला खनिज निधि) से शौचालय का निर्माण कराया गया है, किंतु यह शौचालय वर्तमान में उपयोग में नहीं आ पा रहा है। कारण यह है कि गढ़ कलेवा और शौचालय के बीच लगभग 60 से 70 फीट की दूरी पर एक पुराना खंडहर भवन स्थित है, जो रास्ते में पूरी तरह से अवरोधक बन गया है।

आगंतुकों का कहना है कि खंडहर भवन के कारण शौचालय तक पहुंचना मुश्किल और असुरक्षित है। विशेषकर महिलाओं और बुजुर्गों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। कई लोग मजबूरीवश शौचालय का उपयोग ही नहीं कर पा रहे हैं।

स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि खंडहर भवन के बीच से सुरक्षित मार्ग निर्माण कराया जाए, ताकि लोग शौचालय तक आसानी से पहुंच सकें। नागरिकों का कहना है कि जब प्रशासन ने जनसुविधा के लिए शौचालय बनवाया है, तो उसके उपयोग हेतु उचित रास्ता उपलब्ध कराना भी आवश्यक है।

गढ़ कलेवा नगर का गौरव है और यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में नागरिक व पर्यटक पहुंचते हैं। लोगों ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन शीघ्र ही इस समस्या पर ध्यान देगा और मार्ग निर्माण की पहल करेगा, ताकि गढ़ कलेवा आने वाले आगंतुकों को स्वच्छता से जुड़ी कोई असुविधा न हो।

Related Articles

Back to top button