International
गजराज का आतंकः बीच सड़क आ धमका हाथी, दहशत में गाड़ी छोड़ भागे लोग

बालोद. जिले में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन हाथियों के उत्पात मचाने की घटना देखने और सुनने को मिलते रहते है. ऐसे में एक बार फिर बीच सड़क लोगों का रास्ता रोक खड़ा हो गया, जिसके बाद डर के मारे लोग अपनी गाड़ी को छोड़ दूर खड़े हो गए. जिसके बाद सड़क में खड़ी गाड़ी को हाथी ने धक्का मारकर गिरा दिया, जिसका वीडियो भी सामने आया है.
बता दें कि, जिले में आए दिन हाथियों आतंक देखने को मिल रहा है. कभी किसानों की फसलों को पहुंचाते हैं. तो कभी सड़कों पर लोगों के लिए मुसीबत बनकर घूमते हुए नजर आ जाते हैं. एक ऐसी ही तस्वीर बालोद जिले के गुरुर परिक्षेत्र से सामने आई है. जहां हाथी रोड क्रॉस करने के दौरान एक बाइक को ठोकर मार कर नीचे गिरा देता है और लोग उसका वीडियो बनाते रहते हैं.
Follow Us