गंज इलाके में आंगनवाड़ी में भीषण आग: दस्तावेज, दलिया और खिलौने जलकर खाक, कार्यकर्ता ने साजिश कर आग लगाने का आरोप लगाया

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Betul
- Documents, Porridge And Toys Burnt To Ashes, Worker Accused Of Conspiring And Setting Fire
बैतूल44 मिनट पहले
बैतूल के गंज इलाके में एक आंगनबाड़ी भवन में आज शाम भीषण लगी। आग लगने के बाद केंद्र में रखा सारा सामान, दस्तावेज जलकर खाक हो गए। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक केंद्र का सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। यहां आग लगाए जाने के आरोप सामने आए है।
हाल ही में गंज इलाके के विवेकानंद वार्ड में आंगनवाड़ी में आग लगाने की घटना के बाद आज शाम गंज इलाके के ही राजेंद्र वार्ड क्रमांक 1 की आंगनवाड़ी में भीषण आग लग गई। गंज के पुराना प्रायमरी स्कूल परिसर के पास इस आंगनवाड़ी में जैसे ही आग भड़की आसपास के लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को दी। जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचती तब तक केंद्र में रखा सारा सामान जल चुका था। इस केंद्र में रखा फर्नीचर, बच्चों के खिलौने, गर्भवती, धात्री महिलाओं की दवाएं, पोषण आहार और आंगनवाड़ी के दस्तावेज जलकर खाक हो गए।

कार्यकर्ता सरिता गव्हाड़े ने आरोप लगाया कि आग किसी साजिश के तहत किसी के द्वारा लगाई गई है। उन्होंने इसकी जांच की मांग की है। मौके पर दलिया से भरी बोरी भी मिली है। आशंका है कि इस बोरी को या तो चुराकर ले जाया जा रहा था। या चोर इस बोरी पर खड़े होकर केंद्र के दरवाजे की कुंडी तोड़कर इसमें घुसा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Source link