गंजबासौदा पुलिस की कार्रवाई: पठारी से खरीदे इंजेक्शन से नशा कर रहे दो युवक गिरफ्तार

[ad_1]

गंजबासौदा5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इन दिनों शहर में गुपचुप तरीके से नशे का कारोबार चल रहा है। नशे के अवैध व्यापार पर रोक लगाने के लिए पुलिस कार्रवाई में लगी हुई। जिसके अंर्तगत सोमवार को भी पुलिस ने दो युवकों को इंजेक्शन से अपनी हाथ की नशों में मादक पदार्थ को इंजेक्ट करते हुए गिरफ्तार किया है।

ऑपरेशन प्रहार के तहत सिटी थाना प्रभारी कुवंर सिहं मुकाती के नेतृत्व में यह कार्रवाई की है। सोमवार को पुलिस टीम ने बरेठ रोड पर सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के सामने बनी टपरियों में नशा करते हुए दो लोगों को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपी गोलू उर्फ जावेद पिता नबाब पठान निवासी ढलकपुरा विदिशा और दूसरा आरोपी प्रदीप पिता जयराम अहिरवार निवासी करैया खेडा रोड विदिशा को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मौके से इंजेक्शन बरामद किए।

आरोपी पठारी से नशीली दवाओं खरीदकर लाए हैं। नशा करने के लिए दोनों विदिशा से गंजबासौदा आए और यहां सिद्धेश्वर महादेव मंदिर बरेठ रोड गंजबासौदा के पास बनी हुई टपरिया में बैठकर इंजेक्शन लगाकर नशा करने लगे। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक बीएल सिलोरिया, आरक्षक गौरव शर्मा, भूपेन्द्र चौबे, शशांक पाठक, सुरेन्द्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button