गंगेव के बाद मनिकवार चौकी होगी अपने भवन में: रीवा में विस अध्यक्ष ने किया मनिकवार चौकी के नवीन भवन का लोकार्पण, कहा- मनगवां थाने का दबाव होगा कम, अपराधों में आएगी कमी

[ad_1]

रीवा39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रीवा जिले मनगवां थाना अंतर्गत मनिकवार चौकी के नवीन भवन का लोकार्पण विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने किया। फीता काटने के बाद विस अध्यक्ष ने क्षेत्रीय लोगों को संबोधित किया। कहा- गंगेव चौकी के बाद मनिकवार चौकी अपने भवन में संचालित हो गई है। अब इन दोनों चौकियों से तेजी से पुलिस कार्य करेगी।

जिससे मनगवां थाने का दबाव कम होगा। साथ ही अपराधों में कमी आएगी। लोकार्पण समारोह में मुख्य विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के साथ रीवा संभागायुक्त अनिल सुचारू, एडीजीपी वेंकटेश्वर राव, डीआईजी मिथलेश शुक्ला, एसपी नवनीत भसीन सहित स्थानीय आला अधिकारी मौजूद रहे।

विस अध्यक्ष ने क्षेत्रीय लोगों को संबोधित किया

विस अध्यक्ष ने क्षेत्रीय लोगों को संबोधित किया

मनगवां थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी पटेल ने बताया कि शुक्रवार को बरयां तालाब स्थित मनिकवार चौकी के नवीन भवन का लोकार्पण किया गया। फीता काटकर विस अध्यक्ष ने चौकी का शुभारंभ किया है। 2 सितंबर को लोकार्पण से एक दिन पहले ही सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई थी।

संविदाकार विनय मिश्रा ने कार्य पूर्ण करने के बाद विभाग को भवन सौंप दिया था। ठेकेदार ने बारिश के मददेनजर जन सहयोग से भवन के सामने समतलीकरण का कार्य कराया था। लोकार्पण के समय अतिथियों ने थाना सहित मनिवार चौकी प्रभारी के कार्यो की सराहना की है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button