खो-खो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन: खो-खो में टाइम्स कॉलेज की टीम ने मैच जीता, एसडीएम ने कहा- खेल भावना के साथ ही खेलना चाहिए

[ad_1]

दमोह14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

खेल युवा कल्याण विभाग के खेल परिसर में खो-खो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें जिले की 16 टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में बालक और बालिका वर्ग दोनों शामिल हैं।

गुरुवार को पहले दिन खो-खो प्रतियोगिता में स्थानीय टाइम्स कॉलेज की टीम ने मैच जीत लिया। वहीं उपविजेता खेल विभाग की टीम रही। वहीं बालिका वर्ग में केएन कॉलेज विजेता और खेल विभाग उपविजेता रही। इस प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया। खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए मुख्य अतिथि दमोह एसडीएम गगन बिसेन पहुंचे।

उन्होंने कहा कि खेल कोई भी हो खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ ही खेलना चाहिए। हम मैदान में होते हैं, तो एक दूसरे के प्रति पूरी ताकत से खेलते हैं, लेकिन हमें इस दौरान इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि सामने खेलने वाला व्यक्ति भी हमारा ही है। हमें इस तरह से खेलना चाहिए, जिससे दूसरे को किसी तरह का नुकसान ना हो और हमारा प्रदर्शन भी बेहतर बना रहे। इसे ही खेल भावना कहते हैं। इस प्रतियोगिता के तहत आज बालक और बालिका वर्ग का कबड्डी फाइनल मैच खेला जाएगा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button