पार्षदी छीनने की सिफारिश का विरोध: कांग्रेस मैदान में उतरी, नोटिस का जवाब देने की तैयारी; कमिश्नर के पाले में गेंद

[ad_1]

भोपाल22 मिनट पहले

भोपाल के गुलाब उद्यान के पास झुग्गियां हटाने पहुंचे नगर निगम के अमले को रोकने और मिनी ट्रक को चलाकर दूर ले जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। एफआईआर दर्ज होने और कांग्रेस नेता योगेंद्र सिंह चौहान गुड्‌डू की पार्षदी छीनने की सिफारिश के बाद कांग्रेस मैदान में उतर गई है। नोटिस के जवाब देने की तैयारी की जा रही और आंदोलन की रणनीति बनाई जा रही है। हालांकि, मामले की गेंद संभागायुक्त गुलशन बामरा के पाले में हैं।

घटनाक्रम गुलाब उद्यान के पास 20 सितंबर को हुआ था। पूर्व मंत्री और दक्षिण-पश्चिम विधायक पीसी शर्मा, पार्षद गुड्‌डू चौहान, नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी, पूर्व पार्षद मोनू सक्सेना की मौजूदगी में कांग्रेसियों ने धरना दिया था। इस दौरान हंगामा भी हुआ। वहीं, पार्षद चौहान निगम के मिनी ट्रक को चलाकर कुछ दूर ले गए थे और खड़ा कर दिया था। इसके बाद निगम का अमला कार्रवाई नहीं कर पाया था। इसी मामले में टीटी नगर थाना पुलिस ने विधायक समेत उनके समर्थकों पर केस दर्ज किया है। वहीं, निगम कमिश्नर केवीएस चौधरी कोलसानी ने पार्षद चौहान के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए संभागायुक्त गुलशन बामरा को लैटर भी लिखा है।

लैटर से सियासत गरमाई
कमिश्नर कोलसानी ने एफआईआर की कॉपी के साथ संभागीय कमिश्नर को जो लैटर लिखा है, उससे सियासत भी गरमा गई है। कांग्रेस खुलकर आरोप लगा रही है कि बीजेपी के दवाब में यह कार्रवाई की जा रही है, जो कि गलत है। लैटर में पूरे घटनाक्रम का जिक्र करते हुए मप्र नगर पालिका निगम अधिनियम 1956 की धारा 19(क) का हवाला दिया गया है। इससे वार्ड 46 के कांग्रेस पार्षद चौहान की पार्षदी खत्म की जा सकती है। इसके बाद कांग्रेसी भी आंदोलन करने की रणनीति बना रहे हैं।

नेता प्रतिपक्ष बोलीं- कार्रवाई गलत
इस मामले में नेता प्रतिपक्ष जकी का कहना है कि आदिवासियों के विरुद्ध नगर निगम की कार्रवाई गलत थी। उन्हें विस्थापित करने के अलग नियम है। जहां उन्हें शिफ्ट किया जा रहा है, वह बहुत दूर है। इस कारण वे रोजगार के लिए यहां कैसे आएंगे? उनके बच्चे भी पढ़ाई नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा कोकता में जहां शिफ्ट किया जा रहा है, वहां पर सुविधाएं भी कुछ नहीं है। गुलाब उद्यान के पास हम शांतिपूर्वक धरना दे रहे थे। किसी से झड़प भी नहीं हुई। झूठा केस दर्ज किया गया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button