खेल प्रतिभा को निखारने की पहल: अब 1 करोड़ 69 लाख की लागत से बनेगा इंडोर स्टेडियम, प्रभारी मंत्री ने की थी घोषणा

[ad_1]
आगर मालवाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए जिले में अब इंडोर स्टेडियम की सौगात भी मिली है।प्रभारी मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के द्वारा पूर्व में की गई घोषणा के बाद एक करोड़ 69 लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं और स्टेडियम निर्माण की टेंडर प्रक्रिया करने के बाद गुरुवार को पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर के द्वारा दशहरा मैदान पर स्थित भूमि पर स्टेडियम निर्माण का भूमि पूजन की किया गया।
स्टेडियम जी प्लस 1 का बनाया जाएगा, जिसमें बैडमिंटन, टेबल टेनिस, जिम के साथ मल्टीपरपज खेलों के लिए या स्टेडियम उपयोग में लिया जाएगा। स्टेडियम के ग्राउंड फ्लोर पर डीएसओ ऑफिस संचालित होने के साथ स्टाफ रूम और शोरूम भी बनाया जाएगा।
जानकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग की जिला अधिकारी शक्ति राऊत ने देते हुए बताया की स्टेडियम निर्माण के लिए निर्माण एजेंसी पुलिस हाउसिंग रहेगा। जिसके द्वारा भूमि पूजन के बाद यहां कार्य भी आरंभ कर दिया है।
अब जल्द ही यह स्टेडियम खेल प्रतिभाओं के लिए तैयार हो जाएगा। गौरतलब है कि अब तक नगर में खेल प्रतिभा को निखारने के लिए किसी प्रकार कि कोई सार्थक पहल नहीं की गई थी, वर्तमान में थाना ग्राउंड पर खिलाड़ी अपनी प्रतिभा निखारने के लिए जाते है और विभाग द्वारा दशहरा मैदान पर स्टेडियम का निर्माण किया गया है जो वर्तमान में अधूरा है।
जिसके कारण खेल प्रतिभा निखारने के लिए खिलाड़ियों को उचित प्लेटफार्म नहीं मिल पा रहा था, लेकिन इस इनडोर स्टेडियम के निर्माण के बाद अब खेल प्रतिभा ना सिर्फ जिले से निकलेगी बल्कि राज्य और देश में भी अपने जिले का नाम गौरवान्वित करेगी।
Source link