खेल केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि बेहतर भविष्य और स्वस्थ समाज की नींव है- अमर सुल्तानिया

00 कनई में रात्रिकालीन स्व. निहाल लसार एवं देवानंद लसार स्मृति चैलेंज कप 2025 क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ
जांजगीर। नवागढ़ विकासखण्ड के ग्राम कनई में स्टार इलेवन क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में आयोजित रात्रिकालीन स्व. निहाल लसार एवं देवानंद लसार स्मृति चैलेंज कप 2025 क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को मुख्य अतिथि भाजपा नेता अमर सुल्तानिया ने किया। दीप प्रज्वलन और खिलाड़ियों से परिचय के बाद उन्होंने पहली गेंद फेंककर प्रतियोगिता की शुरुआत की। इस अवसर पर उनके साथ जितेन्द्र खाण्डे, सुनील पाण्डे सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सरपंच ग्राम पंचायत कनई जगन्नाथ प्रसाद कौशिक, उपसरपंच फिरतूराम कश्यप, सरपंच ग्राम पंचायत अकलतरी जयकिशन चौहान, पूर्व सरपंच कनई कलेश कुमार फारेस, रोजगार सहायक छतराम कश्यप, सचिव दुखीराम धनराज, लोकपाल कश्यप, उमेश कश्यप एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि अमर सुल्तानिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। ऐसे आयोजन युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता को विकसित करते हैं। उन्होंने कहा कि खेल केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि बेहतर भविष्य और स्वस्थ समाज की नींव है। कनई के युवाओं और ग्रामवासियों का प्रतियोगिता को लेकर किया गया प्रयास स्वयं में प्रशंसनीय है। उन्होंने आयोजन समिति और ग्रामवासियों की सराहना करते हुए कहा कि सभी के संयुक्त प्रयास से यह टूर्नामेंट युवाओं के लिए प्रेरणा का मंच बनेगा।
बाराद्वार बस्ती ने जीता उद्घाटन मैच
उद्घाटन मैच बाराद्वार बस्ती और पीथमपुर के बीच खेला गया, जिसमें आठ ओवरों में पीथमपुर ने 55 रनों का लक्ष्य रखा। बाराद्वार बस्ती की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर मुकाबला जीत लिया।
प्रतियोगिता में कई आकर्षक पुरस्कार
प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 31,000 रुपए एवं कप, द्वितीय पुरस्कार 15,000 रुपए एवं कप तथा तृतीय पुरस्कार 3,100 रुपए एवं कप रखा गया है। साथ ही मेडन ओवर, अर्धशतक, शतक और हैट्रिक छक्का जैसे रोमांचक खेल क्षणों पर भी विशेष इनाम प्रदान किए जाएंगे।
आयोजन समिति—शुभम विजय, नवीन फारेस, अजय फारेस, दाताराम कौशिक, अमन फारेस, पुष्पराज टंडन, विवेक फारेस, जमील खान, पवन विजय, समीर, मुकेश दास, सागर, साहिल, नीरज, रोशन लसार, सूरज फारेस सहित समस्त ग्रामवासी—प्रतियोगिता को सफल बनाने में सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं।




