खेल की खबर: बड़वानी को सेमीफाइनल हराकर खंडवा फाइनल में, आज से दो दिन का फायनल

[ad_1]
खरगोन29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
उमरखली रोड स्थित स्टेडियम में आईडीसीए के तत्वाधान में जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंतर जिला अंडर 15 लेदर बॉल क्रिकेट स्पर्धा के तहत शुक्रवार को खंडवा व बड़वानी के बीच सेमीफायनल हुआ। इसमें खंडवा की टीम 25 रन से जीतकर फायनल में प्रवेश किया है। शनिवार से दो दिन का फायनल होगा। यह 90 ओवर का रहेगा। खंडवा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 182 रन बनाए। इसमें खंडवा के मीत मेघवानी ने 7 चौकों की मदद से सर्वाधिक 53 रन बनाए।
खुश बिरला ने 39 रन बनाए है। बड़वानी के रोहन धनगर व आयुष्मान ने 3-3 विकेट लिए। खंडवा के 182 रनों के स्कोर के जबाब में बड़वानी टीम 30 ओवर में 157 रन पर आलआउट हो गई। इस प्रकार खंडवा टीम ने 25 रन से मैच जीतकर फाइनल मे प्रवेश कर लिया है। बड़वानी के निर्मल पटेल ने 44 रन, हर्षल पाटिल ने 45 रन बनाए। खंडवा खुश बिरला ने दोहरा प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट व अभिनव वाघमरे ने 3 विकेट लिए। शनिवार खरगोन व खंडवा के बीच दो दिवसीय 90-90 ओवर का फाइनल मैच होगा।
दूसरे सेमीफाइनल मैच में अतिथि के रूप में नार्मदीय ब्राह्मण समाज महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल शर्मा, टीआई बीएस मंडलोई, आईडीसीए उपाध्यक्ष मनोज रघुवंशी, डीसीए सचिव मन्नु गोस्वामी, एडवोकेट रविंद्र यादव आदि मौजूद थे।
Source link