खेत में घूमता नजर आया शावक: सीहोर के मगरदी कला गांव में ग्रामीणों ने देखा, वन-विभाग को दी जानकारी, नहीं पहुंचा दल

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sehore
- Villagers Saw In Magardi Kala Village Of Sehore, Informed The Forest Department, The Team Did Not Reach
सीहोर4 मिनट पहले
सीहोर के मगरदी कला गांव में मंगलवार को तेंदुए के बच्चे का घुमता हुआ देखा गया है। जिसका ग्रामीणों ने वीडियो भी बनाया है। ग्रामीणों में डर का माहौल है। शावक की सूचना वन विभाग के अधिकारियों की दे दी गई है। लेकिन अभी तक वन विभाग का दल मौके पर नहीं पहुंचा है।
अहमदपुर क्षेत्र के मगरदी कला गांव के सोनू सोलंकी के खेत में तेंदुए का शावक दिखा है। ग्रामीणों के अनुसार शावक छोटा है, ग्रामीण उसे देखकर अचंभित रह गए। भारी संख्या में लोग शावक को देखने के लिए इकट्ठा हुए। ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों इसकी सूचना कर दी है। लेकिन अभी तक वन विभाग का दल गांव में नही पहुंचा है।
माना जा रहा है कि छोटा-सा तेंदुआ गांव के खेत में घूमता दिख रहा है तो कई बड़े तेंदुए भी आसपास ही होंगे। यह पहला मौका है जब गांव में इस सीजन में तेंदुआ इस तरह घूमता दिखा हो। ग्रामीण अनुमान लगा रहे हैं कि दो दिन से अचानक ठंड का असर बढ़ा है और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक आ गया है तो यह तेंदुआ धूप में आ गया होगा।
गौरतलब है कि सीहोर जिले के अनेक गांवों में समय-समय पर तेंदुए की मौजूदगी पाई जाती है, और कई बार यह खेतो में नजर भी आ जाते हैं। ज्यादातर यह नर्मदा नदी के आसपास के क्षेत्रों में नजर आते है मगर इस बार पार्वती नदी आसपास नजर आए है।
Source link