National

खेत की रखवाली करने गए किसान का लहूलुहान शव मिला

झांसी, 03 अक्टूबर। बड़ागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छपरा में आज सुबह किसान का खून से लथपथ शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे एसएसपी व स्थानीय पुलिस ने एफएसएल टीम के साथ घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। एसएसपी ने प्रथम दृष्ट्या हत्या का मामला बताते हुए जांच शुरू करा दी है।

बड़ागांव का ग्राम छपरा निवासी 36 वर्षीय श्रीकांत यादव रविवार की शाम अपने घर से खेत की रखवाली करने गया था। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। आज सुबह परिजनों ने उसकी खोजबीन की तो उसका शव खून से सना हुआ खेत पर उल्टा पड़ा मिला। सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही बड़ागांव थाना पुलिस सहित एसएसपी राजेश एस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंच गई। लाश के समीप फैले खून को देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि ग्रामीण की निर्मम हत्या की गई है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। इधर ग्रामीण की हत्या से पूरे गांव में सनसनी फैली हुई है।

इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। पड़ताल की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button