खूब बिक रही ये खूबसूरत SUV, लोगों ने जमकर की खरीदारी, देखें इसकी कीमत
फॉक्सवैगन की मिड साइज एसयूवी ताइगुन के लॉन्च के एक साल बाद कंपनी ने इसकी भारत में कुल 22000 गाड़ियों की बिक्री दर्ज कर ली है। गाड़ी को पिछले सितंबर में लॉन्च किया गया था और यह कंपनी की नई डिजाइन पर बेस्ड है। कार को बेस वेरिएंट के लिए 10.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। वहीं इसके टॉप-ऑफ-द-लाइन संस्करण के लिए वेरिएंट की कीमत 17.49 लाख रुपए है।लेकिन एक साल बाद इसके बेस वेरिएंट की कीमत बढ़कर 11.40 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की 18.60 लाख रुपये हो गई है। वोक्सवैगन ताइगुन वोक्सवैगन ग्रुप की इंडिया 2.0 प्लान के तहत कंपनी का पहला प्रोडेक्ट है। पिछले महीने को छोड़कर कार की बिक्री ठीक-ठाक रही है। अगस्त 2022 में इसकी 1019 गाड़ियों की बिक्री हुई।
शुरुआत में कार ने हर महीने 2500 से ज्यादा गाड़ियों की बिक्री के साथ अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन पिछले कुछ महीनों में बिक्री में गिरावट आई है। मई में इसकी 1268 गाड़ी जून में 1327 गाड़ी और जुलाई में 1408 गाड़ियों की बिक्री हुई।कंपनी ने इस एसयूवी के एक साल पूरा होने के बाद इसका एनिवर्सरी एडिशन भी लॉन्च किया। यह मॉडल करकुमा येलो, वाइल्ड चेरी रेड पेंट, राइजिंग ब्लू कलर में आता है।नए मॉडल में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट हैं। इसमें विंडो विजर्स, डोर-एज प्रोटेक्टर, एल्यूमीनियम पैडल, नए फॉग लैंप, बॉडी-कलर्ड डोर ट्रिम, काले रंग के ओआरवीएम, सी-पिलर्स और रूफ फॉयल जैसे फीचर्स देखने को मिलते है।










