Chhattisgarh
जांजगीर चांपा : NSUI ने किया शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय का घेराव,परीक्षा में समय वृद्धि (गैप) की मांग को लेकर किया घेराव

जांजगीर चांपा, 18 मार्च । शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय द्वारा वार्षिक परीक्षाओं के लिए जारी समय सारणी में संशोधन की मांग करते हुए परीक्षा में समय वृद्धि (गैप) की मांग को लेकर एनएसयूआई जांजगीर चांपा के कार्यकर्ताओं ने शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय का घेराव कर दिया।
एनएसयूआई के जांजगीर चांपा विधानसभा अध्यक्ष और विधायक प्रतिनिधि आकाश तिवारी के नेतृत्व जिले के सैकड़ों छात्रों ने रायगढ़ स्थित शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय के घेराव में शामिल हुए,घेराव के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार छात्र छात्राओं का कहना है कि “केमिस्ट्री गणित जैसे महत्वपूर्ण परीक्षाओ में गैप नहीं दिया गया है वही नगरीय निकाय चुनाव के चलते पढ़ाई प्रभावित हुआ इसलिए तैयारी के लिए समय चाहिए”।
Follow Us