खुलेआम गांजा बेचते पकड़ाया लक्ष्मण

रायपुर। नशा और इसके सौदागरों के खिलाफ रायपुर पुलिस की कार्रवाई जारी है। सरस्वती नगर थाना पुलिस ने कोटा से एक नशे के सौदागर को गिरफ्तार किया है। आरोपी खुलेआम गांजा बेच रहा था। मुखबिर की सूचना के बाद यह कार्रवाई की गई।
दरअसल 12 अक्टूबर को सूचना मिला कि एक व्यक्ति शिव मंदिर के पास मोतीलाल नगर कोटा मे गांजा बेच रहा है। सूचना पर पेट्रोलिंग पार्टी को रवाना किया गया। पार्टी ने मुखबीर के बताये हुलिया अनुसार उस व्यक्ति को पकड़ा। नाम पता पूछने पर अपना नाम लक्ष्मण जगत उर्फ लक्की बताया, जिसके कब्जे से सफेद रंग के कैरी बैग में रखे गांजा कुल 1 किलो 350 ग्राम किमती 13500 रुपये को जब्त कर थाना लाया। आरोपी के विरूद्ध थाना सरस्वती नगर रायपुर में अप.क्र. 286 / 23 धारा 20 (ख) एन.डी. पी.एस. कायम कर आरेपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।
गिरफ्तार आरोपी
लक्ष्मण जगत पिता स्व. राम जगत आयु 32 वर्ष सा शिव मंदिर के पास मोतीलाल नगर कोटा थाना सरस्वती नगर रायपुर