खुलासा: फिरौती वसूलने के लिए स्कूल संचालक ने की 11 वर्षीय बच्चे की हत्या, स्कूल संचालक समेत छह लोगों को गिरफ्तार

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhind
  • To Collect Ransom, The School Operator Killed An 11 year old Child, Six People Including The School Operator Were Arrested

भिंड38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • अटेर रोड श्रीरामनगर निवासी धीरेंद्र शर्मा छत्तीसगढ़ एसएएफ में हवलदार हैं

11 वर्षीय बच्चे का अपहरण करने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। बच्चे का अपहरण उसके घर के सामने संचालित स्कूल के संचालक ने फिरौती के लिए किया था। जब पुलिस ने बच्चे की खोजबीन शुरू की तो उसने हत्या कर दी। पुलिस ने स्कूल संचालक समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। अटेर रोड श्रीरामनगर निवासी धीरेंद्र शर्मा छत्तीसगढ़ एसएएफ में हवलदार हैं।

6 नवंबर, रविवार को छुट्‌टी पर घर आए थे। 8 नवंबर की सुबह 9 बजे उनका बड़ा बेटा आर्यन घर के बाहर खेल रहा था, तभी उनके घर के सामने संचालित आरकेडी सेंट्रल अकादमी स्कूल के संचालक पवन उर्फ बालकृष्ण शर्मा ने अपहरण कर लिया। पुलिस का दबाव बढ़ता देख आरोपी ने बच्चे की हत्या कर दी। वहीं रात के समय स्कूल की छत से उसका शव बोरी में बंद कर पीछे खाली प्लॉट में फेंक दिया। पुलिस कुछ ही घंटों की जांच पड़ताल के बाद असली गुनहगार को पहचान लिया। पुलिस ने उसके इस अपराध में सहयोग करने वाले पांच अन्य आरोपियों शैलेश उर्फ शैलू बौहरे, दीपू, मधुर कटारे, विश्राम शर्मा , धीरज को भी गिरफ्तार कर लिया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button