खुदकुशी या हत्या!: कुएं में मिला बुजुर्ग का शव, क्षेत्र में सनसनी, पुलिस ने जांच शुरू की

[ad_1]

सिवनी8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सिवनी जिले के आदिवासी ब्लॉक घंसौर के तहत किन्दई थाना क्षेत्र स्थित गांव गढ़ी फुलेरा में एक कुएं से बुजुर्ग का शव बरामद हुआ। गांव के रहने वाले 55 वर्षीय मंगल सिंह मरकाम पिता पूरन मरकाम कुएं में गिर जाने से उनकी मौत हो गई। वहीं कुएं में शव मिलने से सनसनी फैल गई।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगल सिंह नामक व्यक्ति का शव कुएं में मिला है। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों से प्राप्त हुई थी। वहीं पुलिस ने शव को बाहर निकाल कर पंचनामा बना लिया है और लोगों से पूछताछ की जा रही है।

कारण अज्ञात

वहीं पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है कि बुजुर्ग की हत्या की गई है या उसने खुदकुशी की है। फिलहाल इसे लेकर असमंजस बना हुआ है।

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा

पुलिस द्वारा मृतक के शव का पोस्टमार्टम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घंसौर में कराया गया है और शव परिजनों को सौंप दिया गया है। लेकिन पुलिस इस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button