खुदकुशी: जिसे दो दिन बाद होना था बड़ौदा शिफ्ट, वह फांसी के फंदे पर झूलता मिला,दो वर्ष के अंदर हुई तीसरे भाई की भी मौत

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Satna
- The Baroda Shift, Which Was To Be Held After Two Days, Was Found Hanging On The Noose, The Third Brother Also Died Within Two Years
सतना6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

सतना शहर के बाजार क्षेत्र में फांसी के फंदे पर झूलने से एक युवक की मौत हो गई। वह दो दिन बाद सतना से बड़ौदा शिफ्ट होने वाला था लेकिन उससे पहले ही उसकी जीवनलीला सतना में समाप्त हो गई। दो वर्ष के अंदर मृतक के घर में हुई यह तीसरी मौत है।
सिटी कोतवाली अंतर्गत शहर के पंजाबी मोहल्ले में पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास रहने वाले ललित कुमार पारवानी पिता स्व ठाकुरदास पारवानी 42 वर्ष की शुक्रवार को मौत हो गई। उसका शव घर में उसके कमरे के अंदर फांसी के फंदे पर झूलता पाया गया। खिड़की से वृद्ध मां ने ललित का शव फांसी के फंदे पर लटकता देख कर आस पड़ोस के लोगों को बताया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
मृतक ललित बीमार भी रहता था लेकिन इसके बावजूद वह शराब पीने का आदी था। शुक्रवार की सुबह भी उसे शराब के नशे में देखा गया था। दो दिन बाद वह अपनी वृद्ध मां जमुना देवी के साथ सतना से बड़ौदा शिफ्ट होने वाला था। इसके लिए उसने अपना मकान भी 32 लाख में बेच दिया था। शनिवार को उसे मकान का कब्जा सौंपना था लेकिन उससे पहले ही वह दुनिया से रुखसत हो गया।
स्थानीय लोगो ने बताया कि ललित के परिवार में 2 वर्ष के भीतर हुई यह तीसरी मौत है। ललित के बड़े भाई की बीमारी से मौत हो गई थी जबकि मझला भाई हादसे का शिकार हो गया था। घर मे ललित ही अपनी वृद्ध मां का सहारा बचा था लेकिन अब उसकी भी मौत हो गई।
ये तीनो मौतें 2 वर्ष के अंदर ही हुईं। दो भाइयों की शादी नही हुई थी जबकि ललित की पत्नी से उसका अलगाव हो गया था।अब परिवार के नाम पर वृद्ध मां अकेली और बेसहारा बची है। पुलिस तफ्तीश कर रही है।

Source link