खिलाड़ियों की शिकायत पर कलेक्टर का एक्शन: DEO, जिला क्रीड़ा अधिकारी और 5 शिक्षकों को नोटिस, 24 घंटे के अंदर मांगा जवाब

[ad_1]

टीकमगढ़36 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

संभाग स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में लापरवाही बरतने के मामले में कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी के साथ 5 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कलेक्टर ने खेलकूद प्रतियोगिताओं के दौरान लापरवाही बरतने के मामले में 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है। साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी तथा क्रीड़ा अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही के लिए सागर संभागायुक्त के पास प्रतिवेदन भेजा है।

दरअसल, जिला मुख्यालय पर चल रही संभाग स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में मंगलवार को लापरवाही एवं उदासीनता का मामला सामने आया था। संभाग के अन्य जिलों से आए छात्राओं ने दोपहर 2 बजे तक भोजन नहीं मिलने की शिकायत की थी। इसके अलावा टीमों को जहां ठहराया गया है, वहां भी सुविधाएं घटिया बताई थी। खिलाड़ियों की शिकायत पर कलेक्टर और SDM ने मंगलवार को दोपहर नजर बाग के सरकारी स्कूल में पहुंचकर खिलाड़ियों से मुलाकात की थी। इस दौरान कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने महिला और पुरुष वर्ग के खिलाड़ियों से सुविधाओं के बारे में भी जानकारी हासिल की थी।

कलेक्टर ने लिया सख्त एक्शन

कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने बताया कि दोषियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। इस संबंध में उन्हें अपना जवाब 24 घंटे में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि मिडिल स्कूल नजरबाग में पदस्थ शिक्षक सुनील कुमार गुप्ता, माध्यमिक शिक्षा शासकीय कन्या उमावि​​​​​​​ खरगापुर नीतू गुप्ता, प्रधानाध्यापक शामाशा​​​​​​​ नजरबाग एमएल अहिरवार, प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल शिशु मंदिर नीलिमा चौहान तथा माशि​​​​​​​शापू मावि नजरबाग चंदा उपाध्याय को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।

66वीं संभाग स्तरीय प्रतियोगिताएं

बता दें, 66वीं संभाग स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 19 से 21 सितंबर तक टीकमगढ मुख्यालय पर आयोजित की जा रही है। जिसमें संभाग के सागर, छतरपुर, दमोह, पन्ना सहित टीकमगढ़ जिले के 750 छात्र एवं 500 छात्राओं के लिए रहने, खाने, पेयजल आदि की व्यवस्था जिला शिक्षा अधिकारी को कराना है। व्यवस्था के लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने संबंधित शिक्षकों को दायित्व सौंपा था। जिसमें संबंधितों ने घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरती है। जिसके चलते कलेक्टर ने संबंधित शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button