खिलचीपुर नगर परिषद में मनमानी: कार्यालय में नहीं मिले 12 कर्मचारी, अध्यक्ष ने रजिस्टर में अनुपस्थिति लगाई

[ad_1]
राजगढ़ (भोपाल)5 घंटे पहले
राजगढ़ जिले के खिलचीपुर नगर परिषद अध्यक्ष रामजानकी मालाकार ने बुधवार को नगर परिषद कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 12 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। इस पर नगर पालिका अध्यक्षा ने असंतोष जताते हुए कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कर्मचारियों को कार्य प्रणाली में सुधार लाने का निर्देश दिया अन्यथा कड़ी कार्रवाई की चेतावनी देते हुए। रजिस्टर में उनकी अनुपस्थिति लगा दी।
नगर परिषद अध्यक्ष रामजानकी मालाकार ने बुधवार को नगर परिषद कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने प्रभारी सीएमओ राधेश्याम उटवाल को कक्ष में बुलाकर हाजरी रजिस्टर मंगाकर एक-एक कर्मचारी की उपस्थिति ली। इस दौरान 12 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए जिनकी अनुपस्थिति लगाते हुए एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए।
नप अध्यक्ष ने बताया की कर्मचारियों के समय पर नहीं आने से नागरिकों को परेशानी आती है। इस प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, अभी सिर्फ एक दिन का वेतन काटने की कार्यवाही और नोटिस दिए जाने की कार्रवाई की जा रही है। आगे इस तरह लापरवाही की गई तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Source link