Chhattisgarh

खिरटी ग्राम पंचायत में फर्जी हस्ताक्षर से 7.85 लाख की निकासीसचिव पर गंभीर आरोप,सरपंच-उपसरपंच ने की जिला पंचायत सीईओ से जांच की मांग

कोरबा। पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत खिरटी में सचिव पर सरपंच के फर्जी हस्ताक्षर कर बड़ी रकम निकालने का गंभीर आरोप लगा है। आरोप है कि पंचायत सचिव राजेश नायक ने सरपंच के नकली हस्ताक्षर कर पंचायत खाते से 7 लाख 85 हजार 500 रुपए का आहरण कर लिया। मामला तब सामने आया जब पंचायत में स्वीकृत निर्माण कार्यों के लिए राशि की जानकारी ली गई।

ग्राम पंचायत खिरटी की सरपंच कौशल्या बिंझवार एवं उपसरपंच रायसिंह नेताम ने बताया कि जिला खनिज न्यास (DMF) और पंचायत मद से स्कूल भवन, आंगनबाड़ी भवन और पीडीएस भवन निर्माण के लिए राशि स्वीकृत की गई थी। नियम के अनुसार बैंक खाता सरपंच और सचिव के संयुक्त हस्ताक्षर से संचालित होता है, लेकिन सचिव राजेश नायक ने बिना सरपंच, उपसरपंच और पंचों की अनुमति के चेक में फर्जी हस्ताक्षर कर राशि निकाल ली।

सरपंच और उपसरपंच ने यह भी आरोप लगाया कि सचिव नियमित रूप से पंचायत मुख्यालय में मौजूद नहीं रहता, जिससे विकास कार्य बाधित हो रहे हैं। इतना ही नहीं, स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम) योजना अंतर्गत ट्राईसिकल खरीदने के लिए स्वीकृत 1 लाख 59 हजार रुपए भी फर्जी तरीके से निकालने की बात सामने आई है।

पंचायत के बैंक खाते स्टेट बैंक मोरगा और बंधन बैंक में हैं, जहां से अलग-अलग चेक के माध्यम से राशि निकासी की गई है। सरपंच और उपसरपंच ने मामले की शिकायत जिला पंचायत सीईओ से कर विस्तृत जांच की मांग की है। उनका कहना है कि जांच होने पर और भी बड़े वित्तीय अनियमितताओं का खुलासा हो सकता है।

Related Articles

Back to top button