खास बात-चीत: बोहरा समाज ने सांसद से की चर्चा

[ad_1]
बड़वानीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
अंजुमन-ए-नजमी जमात के प्रतिनिधिमंडल ने खरगोन-बड़वानी सांसद गजेंद्रसिंह पटेल से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों ने सांसद पटेल को आगामी समय में बोहरा समाज के 53वें दाई सय्यदना आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन मौला के बड़वानी सफर के मद्देनजर बोहरा मोहल्ला के नजमी मस्जिद से लेकर सैफी मस्जिद और सैफी मस्जिद से बुरहानी बाग मस्जिद, चंचल चौराहे से साकेत कॉलोनी के गेट और सतपुड़ा कॉलोनी के मेन रोड से साकेत कॉलोनी के गेट तक रोड निर्माण की मांग की। इस दौरान शेख बुरहानुद्दीन कमरी, मुदर रिजवी, मुफद्दल पलसूद, भाजपा महिला मोर्चा महामंत्री मुनीरा साली और इकबाल सुराणा मौजूद थे।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us