नगर में किया जाएगा पथ संचलन: प्रकाश पर्व पर आरएसएस ने स्वयं सेवकों को दिया प्रशिक्षण, शामिल हुए 100 से अधिक स्वयंसेवक

[ad_1]
डिंडौरी24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

डिंडौरी-गुरु नानक जयंती के अवसर पर मंगलवार की सुबह उत्कृष्ट विद्यालय ग्राउंड में आरएसएस की ओर से स्वयं सेवियों को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया है। प्रशिक्षण में लगभग 100 स्वयंसेवक शामिल हुए है।
प्रशिक्षकों ने स्वयंसेवकों को दिया दण्ड प्रशिक्षण
उत्कृष्ट विद्यालय ग्राउंड में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान लगभग दस प्रशिक्षकों ने स्वयं सेवकों को दंड प्रशिक्षण, दौड़ और बैंड बाजे की धुन पर पथ संचलन का प्रशिक्षण दिया। जानकारी के अनुसार प्रशिक्षण सुबह पांच बजे से शुरू हो जाता है और स्वयं सेवक अपने दंड भी स्वयं लेकर आते है। वहीं प्रशिक्षण काल में स्वयंसेवकों को अनुशासन का पालन करना आवश्यक रहता है।
प्रशिक्षण के दौरान स्वयंसेवकों को मोबाइल फोन उपयोग करने की भी अनुमति नहीं रहती है। उत्कृष्ट विद्यालय ग्राउंड में इस बार स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे भी बड़ी संख्या में आरएसएस संघ से जुड़कर प्रशिक्षण ले रहे है। प्रशिक्षण स्थल पर सुबह प्रार्थना भी कराई जाती है। जानकारी के अनुसार नगर में सुबह दस बजे से स्वयं सेवकों की ओर से पथ संचलन किया जाएगा।
Source link




