खाद लूट मामले में BJP नेता पर बरसे कांग्रेस नेता: जादौन को पुलिस ने इंदौर कोर्ट में पेश किया, बोले – पहले लड़े थे गोरों से अब लड़ेंगे चोरों से

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • Alot
  • Jadaun Was Presented By The Police In Indore Court, Said Had Fought Before With The Whites, Now Will Fight With The Thieves

आलोट21 मिनट पहले

2 दिन पहले किसानों को खाद दिलाने के बाद हुआ विवाद अब राजनीतिक रुप ले चुका है। कांग्रेस नेता पूर्व जिला अध्यक्ष योगेंद्र सिंह जादौन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, आज उन्हें आलोट पुलिस इंदौर हाईकोर्ट लेकर गई है।

कोर्ट जाते समय कांग्रेस नेता जादौन ने कहा कि सरकार के इशारे पर किसानों की आवाज को दबाया जा रहा है। पुलिस ने लूट का झूठा प्रकरण दर्ज किया है। उन्होंने वीडियो में कहा कि सच्ची राजनीति करना चाहिए, शिवराज सिंह चौहान मुद्दों से डर रहे हैं।

आलोट का खाद विवाद, मंदसौर रिटर्न न बन जाए

आज से ठीक 5 साल पहले भी मंदसौर में किसानों के मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश में अपनी राजनीति की चमक जमा ली थी। इसके बाद कांग्रेस की सरकार सत्ता पर काबिज हो गई थी। आज का मुद्दा किसानों का ही है, हालांकि उस मामले में तो किसानों की जान चली गई थी, लेकिन आलोट में हुए इस मामले में कांग्रेस के विधायक पूर्व जिला अध्यक्ष पर लूट और शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित अन्य मामलों में मुकदमा दर्ज हुआ है।

2 दिन से चल रहे पूरे घटनाक्रम के बाद आज किसान कांग्रेस नेता नरेंद्र सिंह परिहार ने बताया है कि इस पूरे मामले को लेकर किसानों में आक्रोश है, हमने माहौल खराब ना हो इसलिए पूरा क्षेत्र में शांति बना रखी है, लेकिन हम सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ लड़ेंगे। फिलहाल पूरे मामले में राजनीति गर्म हुई है। आलोट विधायक मनोज चावला अभी इस मामले में फरार चल रहे हैं। आलोट पुलिस के मुताबिक पुलिस ने उनके घर दबिश दी थी। वे नहीं मिले, पुलिस को उनकी भी तलाश है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button