जिला स्तरीय अंडर 14 आयुवर्ग फुटबॉल चयन स्पर्धा: शामिल हुए जिलेभर के 100 खिलाड़ी, संभाग स्तर पर चयन के लिए दिखाया खेल कौशल

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Khargone
- 100 Players From Across The District Joined, Showed Sportsmanship For Selection At The Divisional Level
खरगोन5 घंटे पहले
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बिस्टान रोड स्थित निजी स्कूल के संयोजन में शुक्रवार को स्टेडियम मैदान पर जिला स्तरीय अंडर 14 आयुवर्ग फुटबॉल चयन स्पर्धा का आयोजन किया गया। इसमें जिलेभर के करीब 100 खिलाड़ियों ने भागीदारी कर संभाग स्तर पर चयन के लिए खेल कौशल का प्रदर्शन किया।
जानकारी के अनुसार बालिका वर्ग में संत जुद स्कूल और गोकुलदास पब्लिक स्कूल की बालिकाओं के बीच चयन मैच खेला गया। जिसमें संत जुद स्कूल विजेता रहा। वहीं बालक वर्ग में श्रीकंवरतारा स्कूल मंडलेश्वर, बाल भारती स्कूल सेल्दा, पेरेंट्स प्राइड स्कूल सनावद, विमला कान्वेंट स्कूल सनावद संत जुद स्कूल खरगोन गोकुलदास पब्लिक स्कूल खरगोन क्रिएटिव पब्लिक स्कूल खरगोन आदि के करीब 100 खिलाडियों ने भागीदारी की। स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन संभाग स्तर स्पर्धा क लिए किया जाएगा। इस दौरान शिक्षा विभाग क्रीडा निरीक्षक हबीब बेग मिर्जा, ऑफिशियल सचिन मोरे, कोच इकबाल खान, हाशिम खान, दुर्गेश बडोले आदि मौजूद रहे।
सनावद रहा विजेता
चयन स्पर्धा में पहला मैच गोकुलदास पब्लिक स्कूल और श्रीकंवरतारा स्कूल मंडलेश्वर के बीच खेला गया। इसमें गोकुलदास पब्लिक स्कूल 3.0 से विजेता रही। वहीं अगला मैच पेरेंट्स प्राइड सनावद और संत जुद के बीच खेला गया। इसमें पेरेंट्स प्राइड 1.0 से विजेता रहा। वहीं अन्य मैच गोकुलदास स्कूल और विमला कान्वेंट के बीच हुआ। इसमें विमला कान्वेंट सनावद 1.3 से विजेता रहा। फायनल मुकाबला पेरेंट्स प्राइड सनावद और विमला कान्वेंट सनावद के बीच हुआ। इसमें फॉरवर्ड तन्मय के दो गोल से विमला कान्वेन्ट विजेता रहा। विभिन्न मैचों में रेफरी की भूमिका शुभम झा राहुल बंसल, अब्दुल समद शेख, वंश जाधव आदि ने निभाई।

Source link