खाद-बीज वितरण व उपार्जन तैयारियों की समीक्षा: रीवा कलेक्टर बोले- खाद वितरण की कड़ी निगरानी रखें, अनियमितता मिलने पर तुरंत कार्रवाई करें

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Rewa
- Rewa Collector Said Keep A Close Watch On The Distribution Of Manure, Take Immediate Action If Irregularities Are Found
रीवा3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प ने अपने कक्ष में खाद-बीज वितरण व समर्थन मूल्य में धान उपार्जन के तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में कृषि अधिकारियों से कलेक्टर ने कहा कि जिले में खाद की कोई कमी नहीं है। मांग के अनुसार रैक प्राप्त हो रही हैं। खाद के वितरण की कड़ी निगरानी रखें। किसी भी तरह की अनियमितता पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही करें। उपायुक्त सहकारिता सभी सहकारी समितियों में पर्याप्त मात्रा में खाद भण्डारित कराएं।
जिले में 50 प्रतिशत बोनी का कार्य पूरा हो गया है। डबल लॉक और निजी विक्रेताओं द्वारा खाद वितरण की भी रिपोर्ट प्रतिदिन प्रस्तुत करें। सभी समितियों में उपलब्ध खाद की मात्रा का प्रतिदिन प्रकाशन कराएं। निर्धारित दर से अधिक राशि लेने वाले विक्रेताओं पर प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही करें। अब तक 16 हजार 390 टन यूरिया और 19 हजार 300 टन डीएपी का वितरण किया जा चुका है। यह गत वर्ष की तुलना में अधिक है।
कलेक्टर ने धान उपार्जन की समीक्षा की। कहा कि उपार्जन केन्द्रों में बारदाने भंडारित कराएं। गुणवत्ता की जांच के लिए व्यक्ति तैनात करें। उपार्जन की अवधि में किसी भी स्थिति में अन्य जिलों व राज्यों से धान रीवा नहीं आ पाएगी। सभी मिलर्स और व्यापारी प्रतिदिन उनके गोदाम में भंडारित और बाहर भेजी जा रही धान की जानकारी अनिवार्य रूप से दें। धान की जांच के लिए प्रमुख मार्गों में नाके बनाकर निगरानी दल तैनात कर दिए गए हैं।
धान का अवैध व्यापार, गलत तरीके से उपार्जन करने वालों को जेल भेजा जाएगा। उपार्जित धान के समय पर परिवहन, भंडारण की व्यवस्था करें। जिला प्रबंधक वेयर हाउस ने बताया कि जिले को तीन भागों में बांटकर परिवहनकर्ता नियुक्त कर दिए गए हैं। गेंहू के गोदाम खाली होने के कारण भण्डार के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध है। जिले में उपलब्ध धान की शत-प्रतिशत मिलिंग की जा चुकी है। इसका चावल गोदामों में जमा हो गया है।
कलेक्टर ने वितरण प्रणाली के लिए आवंटित खाद्यान्न के समय पर वितरण के निर्देश दिए। उपार्जन के कमीशन, मध्यान्ह भोजन का आवंटन, पीओएस मशीन से वितरण व 1 वर्ष से खाद्यान्न का उठाव न करने वाले हितग्राहियों की पर्ची निरस्त करने के निर्देश दिए। बैठक में ADM शैलेन्द्र सिंह, उपायुक्त सहकारिता अशोक शुक्ला, महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, उप संचालक कृषि यूपी बागरी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Source link