खाद की कालाबाजारी, VIDEO: रात में अंधेरे में ब्लैक में बिकता है खाद; घंटों लाइन लगने के बाद भी किसानों को खाद नहीं मिलता

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Shivpuri
  • Manure Is Sold In Black In The Dark At Night; Farmers Do Not Get Fertilizer Even After Waiting For Hours

शिवपुरी36 मिनट पहले

शिवपुरी में किसान खाद को लेकर प्रशासन से लड़ाई लड़ रहे हैं। सुबह से लेकर शाम तक किसान खाद वितरण केंद्र पर लाइन लगाकर खाद पाने की चाहत में घंटों परेशान हो रहे हैं। इसके बावजूद किसानों को खाद नहीं मिल रही है। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने भी खाद की उपलब्धता में पारदर्शिता रखने के लिए फेसबुक पर बीते रोज किसानों से संवाद किया था। इसके बावजूद खाद की कालाबाजारी रुकने का नाम नहीं ले रही है।

रात में भरती है खाद की मंडी, ब्लैक में बिकता है खाद

खाद की कालाबाजारी का वीडियो बदरवास नगर परिषद कार्यालय के पीछे खाद के गोदाम से निकल कर सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बाकायदा रात्रि के समय खाद की मंडी सजी हुई है। इस मंडी में ब्लैक में खाद को बड़े ही आराम से बेचा जा रहा है। डीएपी खाद के कट्टे की कीमत वैसे तो 1350 रुपए तय की गई है लेकिन इस मंडी में डीएपी खाद के एक कट्टे की कीमत 1700 रुपए से लेकर 1900 रुपए तक हो जाती है। लाचार किसान मजबूरन महंगी खाद को खरीदकर अपने खेतों की पूर्ति कर रहे है। इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों को रात में सजती इस खाद की मंडी के बारे में पता तक नहीं है।

दिनभर लाइन में लगे रहते है किसान

जिले में खाद की किल्लत बनी हुई है, जिससे किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किसान हर रोज जिले भर के खाद वितरण केंद्रों पर घंटों लाइन लगाकर खड़े रहते हैं। इसके बावजूद भी उन्हें खाद मुहैया नहीं हो पा रही है। एक ओर रात के अंधेरे में खाद की मंडी लगाकर किसानों को खाद महंगे दामों में बेची जा रही है।

इस मामले में कोलारस SDM बृज बिहारी ब्रिज श्रीवास्तव का कहना है कि वीडियो उनके संज्ञान में आया है। जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button