खाद की कालाबाजारी करने वालों को सीएम की वॉर्निंग: किसानों को दिया नंबर, बोले- गड़बड़ी करने वालों की शिकायत करें, तुरंत कार्रवाई करेंगे

[ad_1]
भोपाल42 मिनट पहले
प्रदेश में खाद की कमी और कालाबाजारी पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सख्ती दिखाई है। किसानों को जारी मैसेज में सीएम ने कहा- रबी की बोवनी के लिए प्रदेश में खाद की पर्याप्त व्यवस्था है। अफवाहों पर ध्यान न दें। जरूरत के अनुसार ही खाद उठाएं। यूरिया, डीएपी, पोटाश, एनपीके कॉम्प्लेक्स और एसएसपी सहित सभी तरह का खाद उपलब्ध है। सीएम ने खाद वितरण की व्यवस्था में गड़बड़ करने वालों की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर 0755-2678403 जारी किया है।
शिवराज बोले- अतिवृष्टि प्रभावित किसान न घबराएं
शुक्रवार को सीएम ने कहा- असमय बारिश के कारण खराब हुई खरीफ की फसलों को नुकसान हुआ है। इस पर सीएम ने कहा कि फसल के नुकसान का सर्वे कर, राहत की राशि दी जाएगी। फसल बीमा योजना का लाभ भी दिया जाएगा। इस बात के निर्देश दिए गए हैं, जहां फसल को नुकसान हुआ है। वहां फसलों का सर्वे हो रहा है, सर्वे होगा। क्षति के आकलन के आधार पर राहत की राशि दी जाएगी। फसल बीमा योजना का भी लाभ दिलाया जाएगा। इसलिए जिन किसानों की फसल खराब हुई है या कुछ नुकसान पहुंचा है, उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है।
Source link