स्वास्थ्य केन्द्रों, स्कूलों व समाधान शिविरों में चलाया गया टीकाकरण अभियान

अम्बिकापुर।कोविड संक्रमण से बचाव के लिए कलेक्टर कुंदन कुमार के मार्गदर्शन में शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से जुटा हुआ है। इसी कड़ी में सोमवार को स्वास्थ्य केन्द्रों, स्कूलों व समाधान शिविरों में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में पात्र व्यक्तियों ने कोविड के टीका लगवाए। सोमवार को जिले करीब 24 हजार हितग्राहियों को कोविड का टीका लगाया गया जिसमें स्कूली बच्चें सहित एहतियाती डोज भी शामिल है।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को कलेक्टोरेट परिसर स्थित नवीन संयुक्त भवन में कोविड टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें करीब 250 अधिकारी-कर्मचारियों ने बूस्टर डोज लगवाया। शुरू में उपस्थिति कम रही लेकिन टीकाकरण की जानकारी होने पर अधिकारी-कर्मचारी टीकाकरण के लिए पहुंचने लगे। 

Related Articles

Back to top button