खाद्य एवं औषधि विभाग, नापतौल विभाग की कार्रवाई: मकान में बन रही थी मिठाई, हुई कार्रवाई

[ad_1]

रतलाम33 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

त्योहार को देखते हुए खाद्य एवं औषधि विभाग, नापतौल विभाग की कार्रवाई जारी है। शिकायत के आधार पर शहर तहसीलदार अनिता चाकोटिया और नायब तहसीलदार कुलभूषण शर्मा के नेतृत्व में टीम कोमल नगर स्थित अनमोल चौपड़ा के मकान पर पहुंची तो यहां दीपावली के लिए बड़ी मात्रा में मिठाई तैयार की जा रही थी। इस पर मिलावट की शंका में खाद्य एवं औषधि विभाग के कमलेश जमरा एवं प्रीति मंडोरिया ने काजू कतली और घी के सैंपल लिए। साथ ही 48 किलोग्राम काजू कतली जब्त की। वहीं नापतौल विभाग के सहायक नियंत्रक नसीम खान ने तौल कांटे की जांच की और प्रकरण बनाए। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने यहां से 71 गैस सिलेंडर जब्त किए हैं। इसमें 19 किलोग्राम के 55 व्यावसायिक गैस सिलेंडर, 5 किलोग्राम के 14 व्यावसायिक गैस सिलेंडर तथा 2 सिलेंडर रिलायंस गैस नान सब्सिडी जब्त किए।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button