Bilaspur News : बेटे के सामने थाने में पुलिस ने पिता को पीटा, युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर दे दी जान, ग्रामीणों ने थाने का किया घेराव

बिलासपुर, 29 नवम्बर । न्यायधानी के बिल्हा थाना इलाके में एक युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी है। बताया जा रहा है पुलिस ने युवक के पिता की उसके सामने पिटाई की गई। इसके बाद युवक ने आत्मघाती कदम उठाया है। घटना की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण बिल्हा थाने पहुंच गए हैं। वे आरक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने लगे।   

बिल्हा क्षेत्र के भैसबोड़ निवासी हरिशचंद्र गेंदले(23) मजदूरी करते थे। दो दिन पहले गांव में उनकी बाइक से कुछ लड़कियों को टक्कर लगी। इस दौरान युवक का लड़कियों से विवाद हुआ। बाद में लड़कियों ने इसकी शिकायत थाने में कर दी। शिकायत मिलने पर पुलिस ने युवक को पूछताछ के लिए थाने बुलाया। युवक थाने नहीं पहुंचा तो सोमवार को पुलिस उसकी तलाश में घर पहुंच गई। यहां युवक नहीं मिला तो उसके पिता भागीरथी को पकड़कर थाने ले गई। इसकी जानकारी मिलते ही युवक थाने पहुंच गया।

थाने में दोनों पक्ष की मौजूदगी में समझौता हो गया। इसके बाद पिता-पुत्र गांव लौट आए। शाम सात बजे युवक अपने घर से निकला। इसके बाद वह रेलवे ट्रैक के पास जाकर ट्रेन के सामने कूद गया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम भी गांव पहुंच गई। प्राथमिक जांच के बाद मंगलवार की सुबह पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों के साथ सतनामी समाज के लोग बड़ी संख्या में बिल्हा थाने के सामने पहुंच गए। इस बीच आम आदमी पार्टी के नेता भी आ गए। भीड़ ने पुलिस पर युवक के पिता की पिटाई का आरोप लगाया है। उनका कहना था कि युवक के सामने ही उसके पिता की पिटाई की गई। इससे वह दुखी था। इसी घटना को लेकर उसने आत्महत्या की है।

Related Articles

Back to top button