खातेगांव जनपद अध्यक्ष ने राज्यपाल को लिखा पत्र: कहा- दलित महिला होने के कारण कार्यक्रमों में मुझे नहीं बुलाते

[ad_1]

खातेगांव37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
जनपद अध्यक्ष सलिता धनवारे। - Dainik Bhaskar

जनपद अध्यक्ष सलिता धनवारे।

खातेगांव जनपद अध्यक्ष सलिता धनवारे ने सोमवार को एक पत्र राज्यपाल को लिखा है। जिसमें खातेगांव जनपद सीईओ अंकिता अलावा की शिकायत करते हुए उन पर आरोप लगाया है कि उन्हें शासन स्तर पर जनपद द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की सूचना तक नहीं दी जाती है। पत्र में जनपद अध्यक्ष ने लिखा है कि- मैं कुछ महीने पहले हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में खातेगांव जनपद अध्यक्ष चुनी गई थी। दलित महिला होने के कारण तब से लेकर अब तक मुझे शासन की जनपद स्तरीय योजनाओं के कार्यक्रमों में एवं जनपद परिसर-जनपद क्षेत्र के अंदर होने वाले कार्यक्रमों की सूचना नहीं दी जाती है। स्थानीय विधायक के दबाव में भाजपा संगठन के पदाधिकारियों को मुख्य धारा में बैठाकर सम्मान दिया जाता है और मुझे नहीं बुलाकर अपमानित किया जाता है। जनपद अध्यक्ष सलिता धनवारे ने राज्यपाल से खातेगांव जनपद सीईओ के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मांग भी की है।

वहीं, खातेगांव जनपद सीईओ अंकिता अलावा ने इन आरोपों का खंडन किया है। सीईओ का कहना है कि कार्यक्रम तय होने पर और कार्यक्रम शुरू होने के पहले मैं व्यक्तिगत रूप से जनपद अध्यक्ष को फोन कर मौखिक सूचना देती हूं। यदि वे अपनी मर्जी से कार्यक्रमों में ना आएं तो उसमें मैं क्या कर सकती हूं।

जनपद पंचायत अध्यक्ष ने राज्यपाल को लिखा पत्र।

जनपद पंचायत अध्यक्ष ने राज्यपाल को लिखा पत्र।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button