Chhattisgarh
वन्य प्राणी भालू के हमले से नाबालिग बालक गंभीर

कांकेर, 28 सितंबर। जिले के तारसगांव में बुधवार सुबह वन्य प्राणी भालू ने चौथी क्लास में पढ़ने वाले नाबालिग बालक रौनक पोयाम पर हमला कर उसकी चेहरे पर हमला कर चेहरे का बड़ा हिस्सा और आंख नोच लिया। इससे घायल बालक की आंख पूरी तरह बाहर निकल गया है। घटना की जानकारी मिलते ही गांव के सरपंच और ग्रामीणों ने बच्चे को तत्काल अस्पताल ले गए, जहां बालक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। सूचना पर वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है।

Follow Us