खरीफ विपणन वर्ष 2022-23: खरीफ फसल उपार्जन के लिए 15 अक्टूबर तक किया जाएगा पंजीयन

[ad_1]
सीहोर21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर धान, मोटा अनाज, ज्वार, बाजरा के उपार्जन के लिए किसानों का पंजीयन 15 अक्टूबर तक किया जाएगा। खादय व आपूर्ति विभाग ने बताया कि किसान पंजीयन की व्यवस्था को सहज और सुगम बनाया गया है। किसान स्वयं के मोबाइल से घर बैठे पंजीयन कर सकेंगे, जिससे किसानों को पंजीयन केन्द्रों में लाइन लगाकर पंजीयन कराने की समस्या से निजात मिलेगी।
किसान अपना पंजीयन एमपी ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर कियोस्क, लोकसेवा केन्द्र व निजी व्यक्तियों की ओर से संचालित साइबर कैफे के माध्यम से भी करा सकेंगे। उपार्जन के लिए किसान का पंजीयन करने के पूर्व भूमि संबंधी दस्तावेज व किसान के आधार, फोटो पहचान पत्रों का समुचित परीक्षण कर उनका रिकार्ड रखा जाना अनिवार्य होगा।
खादय विभाग ने बताया कि सिकमी, बंटाईदार व वन पट्टाधारी किसान के पंजीयन की सुविधा केवल सहकारी समिति स्तर पर स्थापित पंजीयन केन्द्रों पर उपलब्ध होगी। उक्त श्रेणी के शत-प्रतिशत किसानों का सत्यापन राजस्व विभाग द्वारा किया जाएगा।
किसान का पंजीयन केवल उसी स्थिति में हो सकेगा जब भू-अभिलेख में दर्ज खाते व खसरे में दर्ज नाम का मिलान आधार कार्ड से होगा। भू-अभिलेख और आधार कार्ड दर्ज नाम में विसंगति होने पर पंजीयन का सत्यापन तहसील कार्यालय से कराना होगा। सत्यापन होने की स्थिति में ही पंजीयन मान्य होगा।
जिले में ये 12 पंजीयन केंद्र
जिले में धान, ज्वार व बाजरा के उपार्जन के लिए 12 पंजीयन केंद्र बनाए गए है। किसान विपणन सहकारी समिति मर्यादित नसरूल्लागंज व सहकारी विपणन व प्रक्रिया संस्था मर्यादित सीहोर को फसल की खरीदी के लिए पंजीयन केंद्र बनाया गया है।
इसी प्रकार प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित बुधनी, शाहगंज, जवाहरखेड़ा, बनेटा प्लाट, कुसुमखेड़ा, आमोन, रेहटी, बोरदी, बायां तथा माथनी को पंजीयन केंद्र बनाया गया है।
Source link