Chhattisgarh

कोरबा की निकिता देवांगन एमबीबीएस में उत्तीर्ण हुईं

कोरबा,05 अप्रैल | जिले की रहने वाली छात्रा डॉ. निकिता देवांगन ने चिकित्सा क्षेत्र में चयन के बाद आगे की पढ़ाई जारी रखते हुए एमबीबीएस में सफलता हासिल की है। उन्होंने मध्यप्रदेश के मालवा क्षेत्र के उज्जैन स्थित आरडी गार्डी चिकित्सा महाविद्यालय को अपना केंद्र बनाया था। निकिता इसी महाविद्यालय से इंटर्नशिप करेंगी।

वे कोसा उत्पादन क्षेत्र छुरीकला के व्यवसायी नरेश देवांगन की भतीजी व कोसा कारोबारी प्रीतम देवांगन की पुत्री हैं। उनकी माता नगर पंचायत छुरी की अध्यक्ष हैं। निकिता ने कहा कि सफलता के लिए शार्टकर्ट कोई पैरामीटर नहीं होता।

दृढ़ विश्वास और सच्ची लगन के साथ प्रयत्न करने पर जीवन के किसी भी क्षेत्र में आप उत्कर्ष की ओर बढ़ते हैं और सफल होते हैं। विद्यार्थियों के लिए उनका संदेश है कि बहुत ज्यादा घंटे जी तोड़ मेहनत करने से कहीं ज्यादा जरूरी यह है कि आप पूरी गंभीरता के साथ अध्ययन के लिए कितना समय दे रहे हैं। ऐसे मामलों में एकाग्रता के साथ आसपास के वातावरण का भी काफी प्रभाव पड़ता है।

Related Articles

Back to top button