खरीदारी की तैयारी: त्योहार पर 6 प्रमुख बाजारों के लिए… सुरक्षा, तकनीक और ट्रैफिक का ट्रिपल प्लान

[ad_1]
भोपाल24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

त्योहारों के बीच खरीदारों की सुविधा के लिए सुरक्षा, तकनीक और ट्रैफिक का ट्रिपल प्लान भोपाल पुलिस तैयार कर रही है। ये प्लानिंग शहर के 6 प्रमुख बाजारों 10 नंबर, न्यू मार्केट, बिट्टन मार्केट, एमपी नगर, चौक बाजार और बैरागढ़ के लिए की जा रही है। संबंधित थाना स्टाफ भी अपने क्षेत्र के बाजारों में पार्किंग और डायवर्सन प्लान तैयार कर रहा है।
सुरक्षा- चैकिंग…175 यात्री बसों से 8 जेबकतरे गिरफ्तार
शहर में बढ़ती जेब कटी के मद्देनजर पुलिस ने मंगलवार को 175 यात्री बसों को चैक किया। जेबकट चाकूबाजी न करें, इसलिए पुलिस स्टाफ ने बॉडी गार्ड पहना था। 5 घंटे चली चैकिंग में 8 जेबकतरों को पकड़ा। पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर ने बताया कि ये चैकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा।
तकनीक- मुख्य बाजारों में ड्रोन कैमरों से निगरानी
दिवाली तक मुख्य बाजारों में पुलिस ड्रोन कैमरों की मदद से नजर रखेगी। इस दौरान कोई भी संदिग्ध नजर आया तो उसे संबंधित तैनात स्टाफ की मदद से हिरासत में लिया जाएगा। ड्रोन से यह भी देखा जाएगा कि बाजार के किस हिस्से में ट्रैफिक जाम के हालात बन रहे हैं।
ट्रैफिक- हर थाने का पार्किंग और डायवर्सन प्लान अलग
त्योहारों के दौरान बाजारों में व्यवस्थित प्लानिंग बनाने के लिए सभी थाना स्टाफ को कहा गया है। यानी हर बाजार के संबंधित थाने को अपनी-अपनी अलग प्लानिंग करनी होगी। इस दौरान उन्हें अपने बाजार से जुड़ी पार्किंग, ट्रैफिक डायवर्सन का अलग ब्यौरा बनाना है।
Source link