खरगोन में 2 बाइक चोर गिरफ्तार: 9 नवंबर को चुराई थी बाइक, टांडाबरुड़ पुलिन ने की जब्त

[ad_1]
खरगोन4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

खरगोन में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कार्रवाई के तहत टांडाबरुड़ थाना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने बताया कि 9 नवंबर को भसनेर निवासी पीड़ित ने थाने पर सूचना दी, कि उसकी बाइक कोई अज्ञात बदमाश देवली गांव के खेत से चोरी कर ले गया था। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
घटना के बाद पुलिस टीम को मुखबिर की सूचना मिली की चोरी मुकेश और गिलदार ने की है। जिसपर से पुलिस टीम द्वारा दोनों व्यक्तियों को थाने लाकर पूछताछ करने पर दोनों ने चोरी करना स्वीकार किया। दोनों आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की गई बाइक कुंदा नदी किनारे झाड़ियों से बरामद की गई। मुकेश एवं गिलदार को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायालय पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा। इनसे और भी बाइक बरामद होने की संभावना है।
Source link