खरगोन में आबकारी विभाग की कार्रवाी: 90 लाख रुपये की शराब पर चलाया बुलडोजर, 453 प्रकरणों के तहत जब्त की गई थी शराब

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Khargone
- Khargone Excise Staff Bulldozer On Liquor Worth Rs 90 Lakh, Liquor Was Confiscated Under 453 Cases, 18 Year Old Liquor Was Destroyed
खरगोनएक घंटा पहले
खरगोन में आज प्रशासन ने करीब 90 लाख रुपए से अधिक की कीमत की जब्त देशी विदेशी शराब पर कलेक्टर न्यायालय के नष्टीकरण के आदेश के बाद बुलडोजर चलाया।
करीब 15 साल से अधिक पुराने 453 लंबित प्रकरणों में 90 लाख रूपये की कीमत की 33 हजार 900 लीटर शराब का नष्टीकरण किया गया।
कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम के न्यायालय के आदेश पर गठित कमेटी के समक्ष एडीएम जेएस बघेल, सहायक आयुक्त आबकारी अभिषेक तिवारी की मौजूदगी में कार्रवाई की गई।
आबकारी सहायक आयुक्त अभिषेक तिवारी ने मीडिया को बताया की खरगोन जिले में अवैध शराब आबकारी और पुलिस के द्वारा पकड़ी गई शराब को लेकर कलेक्टर न्यायालय के आदेशानुसार आज नष्टीकरण किया गया है।
करीब 15 साल से अधिक पुराने 453 लंबित प्रकरणों में 90 लाख रूपये की कीमत की 33 हजार 900 लीटर शराब का नष्टीकरण किया गया।


खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us