खरगोन के बनहूर फाटे के पास हादसा: बाइक और ट्रैक्टर की हुई भिड़ंत, पिता का कटा पैर, बेटी हुई घायल

[ad_1]
खरगोनएक घंटा पहले
खरगोन जिले के बिस्टान थाना क्षेत्र के बनहूर फाटे पर गुरुवार रात को ट्रैक्टर और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि इसमें में बाइक चालक का पैर कट कर अलग हो गया। जो घटना स्थल से 20 फीट दूर मिला।
मार्ग से गुजर रहे राहगीरों और 108 एंबुलेंस की मदद से घायल को जिला अस्पताल लाया गया। जिला अस्पताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगत पिता इंदर सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी दामखेड़ा बिस्टान व रानी पिता मंगत उम्र 18 वर्ष निवासी दामखेड़ा बिस्टान दोनों को गंभीर हालत में खरगोन जिला अस्पताल लाया गया।
फिलहाल जिला अस्पताल में घायलों का उपचार जारी है। वहीं इस हादसे में मंगत का पैर कटकर अलग हो गया। जो 20 फीट दूर जाकर मिला। प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल से डॉक्टरों के द्वारा मंगत रेफर किया गया। जहां पर घायल का उपचार जारी है।
वहीं पूरे मामले में बाइक पर पीछे बैठी मंगत की बेटी रानी ने बताया कि वे खरगोन में पढ़ाई करती है। गुरुवार को पिता के साथ बाइक अपने घर दामखेड़ा जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत हो गई जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
Source link