खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भंडारण पर करें कार्रवाई : कलेक्टर

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला स्तरीय खनिज टास्क फोर्स की बैठक कलेक्टोरेट के अरपासभा कक्ष में आयोजित हुई। कलेक्टर ने टास्क फोर्स से सम्बद्ध अधिकारियों को उनके विभागीय नियमों के परिप्रेक्ष्य में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भंडारण पर कार्रवाई एवं नियंत्रण के निर्देश दिए। उन्होने रेत भंडारण का निरीक्षण करने तथा जिले में रेत खदान स्वीकृत करने के संबंध में खनिज मुख्यालय रायपुर से मार्गदर्शन प्राप्त करने के निर्देश जिला खनिज अधिकारी को दिए। उन्होने खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के संबंध में प्राप्त जनशिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने सुनिश्चित करने के साथ ही कोयला, रेत आदि खनिज क्षेत्रों का सतत रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक उदय किरण, अपर कलेक्टर बीसी एक्का, जिला खनिज अधिकारी आनंदरूप तिवारी, जिला परिवहन अधिकारी विवेक सिन्हा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व देव सिंह उईके, अनुविभागीय अधिकारी वन एमएस मरकाम एवं खनिज निरीक्षक राजू यादव उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button