Chhattisgarh

खदानों में दक्ष संचालन के लिए अदाणी समूह का नया प्रशिक्षण अभियान शुरू

0 आईडीटीआर के सहयोग से मिलेगा भारी मशीनों व तकनीकी वाहनों को चलाने उत्कृष्ठ प्रशिक्षण, शामिल होंगे छत्तीसगढ़ सहित मध्यप्रदेश व उड़ीसा के 100 से अधिक युवा

रायपुर, 1 जुलाई, 2025। अदाणी समूह की कौशल विकास की प्रमुख संस्था अदाणी स्किल्स एंड एजुकेशन ने खदानों में भारी मशीनों और वाहनों को चलाने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की है। ड्राइविंग और यातायात अनुसंधान संस्थान (आईडीटीआर), छत्तीसगढ़ के सहयोग से नवा रायपुर स्थित प्रशिक्षण केंद्र में सोमवार को 25 युवाओं के एक नए प्रशिक्षण बैच का शुभारंभ किया गया। अदाणी समूह की सामाजिक सरोकार की पहल के तहत छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और उड़ीसा राज्य के लगभग 103 युवाओं के कौशल विकास संवर्धन हेतु भारी और तकनीकी वाहनों को चलाना सिखाया जाएगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम अदाणी समूह के परियोजना प्रभावित गाँवों में युवाओं को रोजगारोन्मुखी कौशल प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस बैच में छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के तमनार तहसील में स्थित जीपी 2 व 3 खदानों से 30 लोग, सरगुजा जिले के उदयपुर तहसील के पीईकेबी और पीसीबी खदानों से 13 युवाओं सहित मध्यप्रदेश राज्य के सिंगरौली जिले के सुलयारी तहसील से 50 तथा उड़ीसा राज्य के तालाबीरा से 10 प्रतिभागी शामिल हैं, जिन्हें हैवी मोटर व्हीकल (एचएमवी) के 40 दिनों में 240 घंटों और हैवी अर्थ मूविंग मशीनरी (एचईएमएम) के 35 दिनों में 200 घंटों के निःशुल्क प्रशिक्षण में कुशल किया जाएगा। इन सभी को यहाँ प्रशिक्षण सहित होस्टल में रहने खाने सहित संपूर्ण व्यवस्था का खर्च अदाणी समूह द्वारा वहन किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि भारत में छत्तीसगढ़ देश का सबसे ज्यादा 20 प्रतिशत कोयला उत्पादित करता है। ऐसे में, भारी वाहन चलाने के लिए प्रशिक्षित चालाकों के लिए रोजगार के कई अवसर उपलब्ध हैं, किन्तु उन्हें प्रशिक्षण के लिए सुविधाओं की आज भी कमी है। ऐसे में, अदाणी समूह की यह पहल ग्रामीण युवा, परिवहन और खनन उद्योग के लिए लाभदायी होगी। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रतिभागियों को व्यावसायिक दक्षता प्रदान कर उनकी रोजगार क्षमता को बढ़ाने के लिए रेखांकित किया गया है।

शुभारंभ समारोह में अहमदाबाद से अदाणी नेचुरल रिसोर्सेज के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर- कोल माइनिंग मनोज कुमार शाही ने ऑनलाइन माध्यम से अपनी उपस्थिति दी। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के सरगुजा क्लस्टर के मानव संसाधन प्रमुख राम द्विवेदी, तालाबीरा क्लस्टर के चीफ नवल शर्मा, अदाणी स्किल्स एंड एजुकेशन के श्री रवि रेमी, तमनार क्लस्टर के सीएसआर प्रमुख श्री मनीष शुक्ला, आईडीटीआर के संयुक्त निदेशक श्री अमित गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

समारोह में श्री मनोज कुमार शाही ने कहा, “अदाणी समूह अपने परियोजना प्रभावित क्षेत्रों में रोजगार और स्वरोजगार उपलब्ध कराने प्रतिबद्ध है। भारत में खनन उद्योगों के विभिन्न तकनीकी क्षेत्रों में रोजगार सृजित हो रहे हैं। इनमें खासकर खनन की मशीनों और भारी वाहनों, जिनकी लागत करोड़ों में है, को चलाने दक्ष युवाओं की जरूरत है। अदाणी स्किल्स एंड एजुकेशन की यह पहल गाँवों के युवाओं को कौशल विकास के साथ-साथ इन उद्योगों में आसानी से रोजगार उपलब्ध कराने में विशेष माध्यम साबित होगी।”

अदाणी समूह के सरगुजा क्लस्टर से आईडीटीआर, नवा रायपुर में एचईएमवी प्रशिक्षण के लिए आए जमुना प्रसाद पटेल और गिरजा प्रसाद उईके ने कहा, “हम कई वर्षों से हल्के वाहनों को चला रहे हैं, लेकिन इसमें हमे ज्यादा आय नहीं होती है। जब हमें पता चला कि खदान में भारी वाहनों को चलाने प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है, तो हमने इसमें प्रवेश लिया है। खदान में भारी वाहनों को चलाने से न सिर्फ हमारी सैलरी बढ़ेगी, अपितु भविष्य में अच्छे पदों पर हमारी तरक्की भी हो सकेगी। इससे हम अपने परिवार का अच्छी प्रकार जीवन यापन सहित भरण पोषण कर पाएँगे। हम अदाणी समूह को धन्यवाद् ज्ञापित करते हैं।”

युवाओं में उत्कृष्ठ कौशल विकास हेतु अदाणी समूह अपने अदाणी स्किल्स एंड एजुकेशन के सहयोग से शिक्षा और प्रशिक्षण के माध्यम से विशेषकर उन आदिवासी क्षेत्रों में, जो सामाजिक रूप से पिछड़े हैं, और जहाँ शिक्षा तथा रोजगार के अवसर सीमित हैं, में सामाजिक परिवर्तन हेतु समावेशी विकास की प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करती है।

Related Articles

Back to top button