यातायात व RTO की हाईवे में चेकिंग: नो पार्किंग में खड़े 21 वाहनों के ऊपर चालानी कार्रवाई, तीन वाहन जब्त, 48740 रुपए आया राजस्व

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Rewa
  • Challan Action On 21 Vehicles Parked In No Parking, Three Vehicles Seized, Revenue Of Rs 48740 Came

रीवा24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रीवा जिले में पुलिस और परिवहन विभाग हर दिन चेकिंग अभियान लगाते हुए चालानी कार्रवाई कर रही है। बीते दिन नो पार्किंग में खड़े 21 वाहनों के चालान से 48740 रुपए राजस्व आया है। चेकिंग के दौरान ऐसे वाहनों पर कार्यवाही की गई है। जो सड़क के किनारे बिना काम के नो पार्किंग में खड़े हुए थे। जिनकी वजह से आवागमन पर असुविधा हो रही थी। वहीं कई वाहन मरम्मत के लिए हाईवे के किनारे काफी समय से रुके हुए थे।

सभी वाहनों पर चालानी कार्रवाई करते हुए समझाइश दी गई है। कहा है कि दोबारा अपने वाहनों को ट्रांसपोर्ट नगर ले जाकर मरम्मत कराएं। जिससे सड़क बाधित न करें। रतहरा फ्लाईओव्हर से गोविंदगढ़ की तरफ जाने वाले रिंग रोड में कई वाहन खड़े मिले। इसी तरह गुढ़ फ्लाईओवर के नीचे काफी वाहन बालू और गिट्टी से लोड मिले। इन वाहनों के कारण यातायात में काफी असुविधा होती है। साथ ही हर पल सड़क दुर्घटना की संभावना रहती है।

चालान बनाने के निर्देश
बता दें कि एसपी नवनीत भसीन ने नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर चालानी कार्रवाही के निर्देश दिए थे। ऐसे में आरटीओ मनीष त्रिपाठी, डीएसपी ट्रैफिक मनोज शर्मा, परिवहन सुरक्षा स्कवाड प्रभारी अजय मार्को, हनुमना चेकपोस्ट प्रभारी आरबी सिंह, यातायात सूबेदार अखिलेश कुशवाह, एएसआई बीएल वर्मा, आशुतोष सिंह, आरक्षक संदीप सिंह, नरेंद्र सिंह आदि शामिल रहे। संयुक्त टीम ने 60 वाहनों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई करते हुए 48740 रुपए का राजस्व अर्जित किया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button