खड़ी हुई लॉक कार में मिला डिप्टी मैनेजर का शव: जबलपुर में 2 दिन पहले ही कटनी से हुआ था ट्रांसफर, पुलिस ने मामले की खोजबीन की शुरू

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- The Transfer Was Done From Katni In Jabalpur Only 2 Days Ago, The Police Started Investigating The Matter
जबलपुर33 मिनट पहले
जबलपुर के एसबीआई विजय नगर के नजदीक लॉक खड़ी कार से शव बरामद किया गया है। जहां मृतक की पहचान डिप्टी मैनेजर नीलेश सिंह के रूप में हुई है। थाना प्रभारी विजय नगर संदीपिका ठाकुर के मुताबिक विजयनगर एसबीआई ऑफिस के नजदीक कार क्रमांक एमपी 20 सीएफ 0617 से एक शव को बरामद किया गया है। जिसकी सूचना बैंक कर्मियों के द्वारा दी गई थी।
शव बरामद करने के दौरान कार बाहर से लॉक थी। जिसके बाद एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। जानकारी के मुताबिक मृतक का 2 दिन पहले ही कटनी से ट्रांसफर हुआ था। बताया जा रहा है मृतक शराब का अत्याधिक सेवन करता था। वहीं पुलिस ने शव पीएम के लिए भिजवा दिया हैं। साथ ही मामले की पड़ताल शुरू भी कर दी है।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us