खड़बड़ाई व्यवस्था: अब मंडी में मक्का बेचने से पहले लेना होगा टोकन, तय तारीख पर लाना हाेगी उपज

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Betul
  • Now Token Will Have To Be Taken Before Selling Maize In The Market, Produce Will Have To Be Brought On The Fixed Date

बैतूल23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कृषि मंडी में मक्का लाने से पहले किसानों को टोकन लेना होगा। इसके बाद तय तारीख पर ही किसान मंडी में उपज बेच सकेंगे। मंडी में मक्का की लगातार आवक आने के कारण व्यवस्था गड़बड़ा गई है। एक दिन में मंडी में केवल 15 हजार क्विंटल मक्का की खरीदी जाएगी।

इसके लिए किसानों को टोकन दिए जाएंगे। बुधवार तक मंडी में 17 और 18 नवंबर के लिए टोकन दिए जा चुके हैं। मंडी से रोजाना टोकन वितरण किए जा रहे हैं। किसानों को मक्का बेचने के लिए लाइन लगाकर पहले टोकन लेना होगा और टोकन में दी गई तिथि पर मंडी आकर मक्का बेचना पड़ेगा। इसके साथ ही ओपन ट्रॉली सिस्टम भी लागू की है।

खुली ट्राॅली में उपज लाने पर पहले हाेगी तुलाई
टोकन सिस्टम के साथ ओपन ट्रॉली सिस्टम से भी खरीदी जारी है। ट्रॉली में खुली उपज लेकर किसान पहुंच रहे हैं। ट्रैक्टर- ट्रॉली से सीधे इलेक्ट्रानिक कांटे पर तुलाई की जा रही है। सोमवार से मंडी में यह व्यवस्था लागू की है। हालांकि बहुत कम संख्या में किसान खुली ट्रॉली में उपज ला रहे हैं। बुधवार को मंडी में 12 ट्रैक्टर- ट्रॉली खुली उपज की खरीदी गई।

टाेकन पर दी तारीख पर ही किसान मंडी लाएं उपज
“”मंडी में केवल मक्का के लिए टोकन सिस्टम लागू किया है। किसानों को मक्का बेचने के लिए पहले टोकन लेना होगा। जिस तिथि का टोकन मिलेगा, उस तिथि पर आकर बेचना सुनिश्चित करना होगा। एक दिन में 15 हजार क्विंटल की खरीदी की सीमा तय की गई है।” – एसके भालेकर, सचिव, कृषि उपज मंडी

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button