खंधो माता मंदिर के कुंड में डूबा किशोर डूबा: रीवा में 18 घंटे बाद कुंड से मिला शव, सतना से रीवा ननिहाल आया था

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Rewa
  • Teenager Drowned While Taking Bath In The Pool Of Khandho Mata Temple In Rewa, Body Recovered After 18 Hours

रीवा23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रीवा जिले के खंधो माता मंदिर के कुंड में नहाते समय डूबे किशोर की लाश 18 घंटे बाद बरामद कर ली गई है। मंगलवार की शाम ननिहाल आया किशोर पिकनिक मनाने गया था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुंड में नहाते समय पैर फिसल गया।

ऐसे में किशोर पानी के तेज बहाव में बह गया। घटना के बाद तुरंत गोविंदगढ़ पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर कंट्रोल रूम को अवगत कराया। यहां से एसडीआरएफ और होमगोर्ड के गोताखोर भेज गए।

लेकिन अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू रोकना पड़ा। बुधवार की सुबह एक बार फिर कुंड की सर्चिंग की गई। दावा है कि 6 घंटे की मशक्कत के बाद लाश मिल गई। गोविंदगढ़ पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद लाश को पीएम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेजवाया है।

मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को सोनू केवट पुत्र अशोक केवट (16) निवासी सन्नेही जिला सतना अपने ननिहाल मडवा गांव थाना गोविंदगढ़ आया था। मामा के गांव में पुराने दोस्त मिल गए। ऐसे में कई बच्चे गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के खंधो माता मंदिर घूमने आ गए।

कुंड में गिरता कल कल जल देखकर ज्यादातर किशोर खुद को नहीं रोक पाए। बल्कि बारी-बारी से नहाने की योजना बना ली। इसी बीच सोनू केवट नहाते समय कुंड की गहराई में चला गया। जब तक आसपास मौजूद साथी सहित अन्य लोग कुछ करते, तब तक वह कुंड में समा गया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button