खंडवा के हड़ताली गुरुजनों का 10वें दिन सद्बुद्वि यज्ञ: बोले- यज्ञ की अग्नि कर्णधारों के मस्तिष्क विचारों की शुद्वि करेंगा; पुरानी पेंशन बहाली और पदोन्नति की मांगे

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Khandwa
  • Said The Fire Of The Yagya Will Purify The Mind Thoughts Of The Captains; Demand For Restoration And Promotion Of Old Pension

खंडवाएक घंटा पहले

हड़ताल के दौरान गुरूजनों ने किया सद्बुद्धि यज्ञ।

खंडवा के गुरूजी सड़कों पर टेंट लगाकर अपने भविष्य की चिंता में सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। बीते 10 दिनों से आजाद अध्यापक संघ के बैनर तले कलेक्टोरेट परिसर के बाहर नारेबाजी कर सभाएं की जा रही है।

संघ के जिला अध्यक्ष शिवनाथ मिश्रा बताते हैं कि, पुरानी पेंशन बहाली समेत पदोन्नति, क्रमोन्नति वेतनमान जैसी मांगों को लेकर प्रदेशभर के शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। सरकार ने हमारी मांगों पर विचार तक नहीं किया। सरकार की नई पेंशन नीति ने देश का भविष्य बनाने वालों का भविष्य ही अधर में डाल दिया। गुरुवार को सद्बुद्धि यज्ञ किया, ताकि यज्ञ की अग्नि जिस तरह वायुमंडल में जाकर हवा को शुद्ध कर देती है, ठीक उसी तरह कर्णधारों (सरकार) के मस्तिष्क विचारों की भी शुद्धि हो। पेंशन हमारे बुढ़ापे की लाठी है, जिसे सरकार ने छीन ली।

वो प्रमुख मांगे, जिनके लिए धरने पर बैठे गुरूजी

– अध्यापक शिक्षक संवर्ग को भी अंशदाई पेंशन के स्थान पर पुराने शिक्षक संवर्ग की भांति पुरानी पेंशन लागू की जाएं।

– विगत वर्षों में दिवंगत अध्यापक शिक्षक संवर्ग के आश्रित परिवार के सदस्य के अनुकंपा नियुक्ति के आदेश जारी किए जाएं।

– 2006, 2007, 2008, 2009 में नियुक्ति अध्यापक शिक्षक की प्रथम क्रमोन्नत वेतनमान / समयमान वेतनमान एवं 1998 और 2001 में नियुक्ति अध्यापक शिक्षक संवर्ग के द्वितीय क्रमोन्नत वेतनमान/समयमान वेतनमान के आदेश जारी किए जाएं।

– गुरुजी संवर्ग के अध्यापक शिक्षक संवर्ग को भी शिक्षा गारंटी शाला से शासकीय प्राथमिक शाला में उन्नयन दिनांक से वरिष्ठता का लाभ प्रदान किया जाए। उक्त लाभ छत्तीसगढ़ में गुरुजी संवर्ग को दिया गया है।

– विभाग द्वारा अध्यापक संवर्ग की जारी वरिष्ठा सूची में आवश्यक सुधार कराया जाए। अध्यापक शिक्षक संवर्ग की उच्च माध्यमिक शिक्षक की प्राचार्य पद पर माध्यमिक शिक्षक की उच्च माध्यमिक शिक्षक पद पर और प्राथमिक शिक्षक की माध्यमिक शिक्षक पद पर पदोन्नति के लिए 50% रिक्त पदों पर पदोन्नति की जाएं।

– अध्यापक शिक्षक संवर्ग को भी केन्द्रीय कर्मचारियों के समान महंगाई भत्ता दिया जाएं।

– विगत वर्षो में सेवानिवृत्त होने वाले अध्यापक शिक्षक संवर्ग को 500 से 2500 रूपए मासिक पेंशन के स्थान पर पुरानी पेंशन के अनुसार मासिक पेंशन भुगतान की जाएं।

– सेवानिवृत्त होने वाले अध्यापक शिक्षक संवर्ग को भी ग्रेच्युटी का लाभ दिया जाएं।

– अध्यापक शिक्षक संवर्ग को भी ग्रीनकार्ड की वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाएं। 2006 या उसके बाद नियुक्ति अध्यापक शिक्षक संवर्ग की वेतन विसंगति में सुधार किया जाएं।

– 01 जुलाई 2018 से नवीन शिक्षक संवर्ग शामिल होने से वंचित शेष सभी अध्यापक संवर्ग, संविदा शिक्षक संवर्ग और गुरुजी संवर्ग को विभागीय जानकारी लेकर नवीन शिक्षक संवर्ग में शामिल किया जाएं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button