क्वारंटीन सेंटर में गाय की मौत: धार में लंपी वायरस को लेकर बनाए गए, विभाग का दावा- 2 हजार गोवंश रिकवर हुए

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Dhar
  • Made With The Virus Lumpy In Dhar, The Department Claims 2 Thousand Cows Were Recovered

धार5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

धार के शहर के पशु चिकित्सालय में लंपी वायरस से संक्रमित गोवंश के इलाज के लिए क्वॉरंटीन सेंटर बनाया गया है। लेकिन यह सेंटर खुद बीमार है। क्वॉरंटीन सेंटर में भर्ती गायों की स्थिति काफी दयनीय है। चारे की भी व्यवस्था नाममात्र है। इस बीच शनिवार को संक्रमण के चलते एक गाय की मौत हुई है। बारिश में भी यहां पर व्यवस्था बेहाल देखने को मिली थी। सामाजिक कार्यकर्ता राजू डोड ने स्वयं के खर्च से यहां पर बरसाती डाली थी।

पशु चिकित्सालय धार में बने क्वॉरंटीन सेंटर में करीब एक दर्जन गाय मौजूद है, जो लंपी वायरस से संक्रमित है। इनमें से एक गाय की शनिवार को मौत हो गई। गाय की स्थिति काफी गंभीर थी। इसी तरह एक ओर गाय काफी गंभीर स्थिति में है, जिसे क्वॉरंटीन सेंटर में ही इलाज दिया जा रहा है। सुबह और शाम को इलाज के लिए डॉक्टर पहुंचते है। लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि व्यवस्था बेहाल है।

2732 गौवंश हुए रिकवर

प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. एसके मोदी ने बताया क्वॉरंटीन सेंटर में नगर पालिका धार की तरफ से छोड़ा जाता है। लेकिन यहां गायों के चारे-पानी की व्यवस्था नहीं है। जनसहयोग से हम अपने स्तर पर इंतजाम कर रहे है। बारिश में भी सामाजिक कार्यकर्ता राजू डोड को बरसाती के लिए कहा था, जिस पर उन्होंने बरसाती उपलब्ध करवाई। रोजाना इनके द्वारा सेंटर में नीम के काड़े का छिडक़ाव किया जा रहा है। सफाई को लेकर भी व्यवस्था नहीं है। लंपी वायरस का कहर बना हुआ है। जिले में अब तक 21 गौवंश की मौत वायरस के कारण हुई है। हालांकि यह आंकड़ा सरकारी है। जबकि गांवों में कहां कितनी मौत वायरस के कारण हुई है, इसका आधिकारिक आंकड़ा रिकार्ड में नहीं है। पशुपालन विभाग के उप संचालक डॉ. जीडी वर्मा ने बताया अब तक जिले में 21 गौवंश की मौत हुई है। जबकि 2 हजार 231 गौवंश रिकवर हो चुके है

वर्तमान में 65 से 70 गौवंश रोजाना संक्रमित होकर केंद्र पर आ रहे है। जिनका इलाज जारी है। लंपी वायरस के अटैक के बाद से गौवंश को वैक्सीन लगाकर सुरक्षित करने के लिए कवायद की जा रही है। लेकिन इसके बावजूद वायरस की रोकथाम नहीं हो पाई है। जिले में अब तक 1 लाख 89 हजार 378 गौवंश को वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। अब तक 2 हजार 732 गौवंश वायरस से संक्रमित हुए है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button