Chhattisgarh
क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुए के के खेलवार

मलपुरी खुर्द की टीम प्रथम एवं मुरमुन्दा की टीम द्वितीय स्थान प्राप्त किया
दुर्ग, 28 फरवरी । जिला अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मुरमुन्दा में नवयुवक क्रिकेट क्लब द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 16 टीम ने भाग लिया था। जिसमें से मलपुरी खुर्द की टीम प्रथम एवं मुरमुन्दा की टीम द्वितीय स्थान पर रहे।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि कृष्ण कुमार खेलवार अछोटी निवासी भाजपा दुर्ग जिला कार्यकारिणी सदस्य , विशिष्ट अतिथि प्रवेश शर्मा अध्यक्ष भाजयुमो अहिवारा मंडल, विशेष अतिथि सोमकान्त वर्मा पूर्व अध्यक्ष भाजयुमो , नागेश साहू महामंत्री भाजयुमो, श्री सत्यम डुकरे, हिमांशु डुकरे एवं ग्राम वासी उपस्थित थे। श्री खेलवार जी ने विजयी टीम को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किये।
Follow Us