क्रिकेट का ट्रायल कल: अंडर 15 और 19 के लिए होगा चयन, जिले के सभी तहसील व ग्राम के खिलाड़ी ले सकेंगे भाग

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Betul
- Under 15 And 19 Will Be Selected, Players Of All Tehsils And Villages Of The District Will Be Able To Participate
बैतूल5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

अंतरजिला क्रिकेट के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाना शुरू कर दिया गया है। शनिवार इसके लिए जिला क्रिकेट संघ की ओर से चयन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जिसमें 15 और 19 साल से कम उम्र की कैटेगरी में खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।
जिला क्रिकेट संघ के कोच मोईज मंसूरी ने बताया की इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए बैतूल डिस्ट्रिक्ट की अंडर-15 व अंडर-19 टीम का चयन ट्रायल शनिवार सुबह 9 बजे लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम पर आयोजित किया जाएगा।
ये खिलाड़ी ले सकेंगे भाग
बैतूल डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अनिल दीक्षित के मुताबिक यू -18 आयु वर्ग के ट्रायल के लिए वे प्रतिभागी भाग ले सकते हैं, जिनका जन्म 1 नवम्बर 2004 के बाद हुआ है। वहीं यू-15 आयु वर्ग में वे प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। जिनका जन्म 1 सितम्बर 2007 के बाद हुआ है।
ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को अपने मूल दस्तावेज आधार कार्ड, डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र, एवं वर्तमान 3 सालों की विद्यालय अंकसूची लाना अनिवार्य है। अधिक जानकारी हेतु डीसीए के कोच मोइज मंसूरी से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया की इस ट्रायल में जिले के सभी तहसील व ग्राम के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं।
Source link